पांचवे दिन का खेल सम्पन्न, सांसद हरीश द्विवेदी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) दिनांक 17/ नवम्बर/ 2021
अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम बस्ती मे सांसद खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता के पाॅचवे दिन मैच का शुभारम्भ श्री प्रमोद पाण्डेय, श्री आकाश शुक्ला एवं श्री भावेश पाण्डेय, मोदू चौधरी वरिष्ठ भाजपा नेता ने किया। मीडिया प्रभारी अमृत वर्मा ने बताया कि हैण्डबाल बालिका वर्ग के सीनियर वर्ग मे लक्ष्य एकेडमी बनाम बेगम खैर के बीच हुआ। जिसमे लक्ष्य एकेडमी ने बेगम खैर को हराया विजेता घोषित हुआ तथा बालक वर्ग सीनियर वर्ग के फाइनल मे एम0के0 स्पोर्टस बनाम राकेश चतुर्वेदी महाविद्यालय के बीच हुआ जिसमे एम0के0 स्पोटर्स ने 21-16 से राकेश चतुर्वेदी को पराजित कर फाइनल जीत दर्ज किया।
वही दूसरी ओर बैडमिन्टन वर्ग सीनियर मैच मे संदीप चैधरी ने अभिषेक उपाध्याय को 21-18, 22-20 के सेट से पराजिया किया, रजत चतुर्वेदी ने अचल को 21-10, 16-21, 19-21 के सेट से हराया तथा अभिषेक उपाध्याय और कृष्ण कुमार की जोड़ी ने युगल मुकाबले मे एम0एच0 अंसारी एवं अजय गौड़ की जोड़ी को 21-15, 21-16 के सेट से हराया एवं इद्रीश, महेश्वर पाण्डेय ने शिव प्रकाश, अनूप की जोड़ी को 21-17, 17-21, 21- 18 से हराकर अगले राउण्ड मे प्रवेश किया। पुनीत पाण्डेय , मनीष की युगल जोड़ी ने नीरज, अवनीश को 21-08, 20-04 के सेट से हराया। 1500मी0 दौड़ बालक सीनियर वर्ग के फाइनल मे संतोष कुमार प्रथम, शंभु प्रजापति द्वितीय, विवेक यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
1500मी0 दौड़ जूनियर बालिका वर्ग मे नाजरा खातून प्रथम, काजल सिंह द्वितीय, गुड़िया पाण्डेय तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500मी0 दौड़ सीनियर बालिका वर्ग मे नेहा चैधरी प्रथम, सोनिका भाष्कर द्वितीय, नित्या मिश्रा तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद के जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मे अभिषेक सिंह प्रथम, विकास द्वितीय, अम्बेश पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद के सीनियर बालक वर्ग के फाइनल मे संदीप कुमार प्रथम, तबरेज कुरैशी द्वितीय, कृष्णकान्त तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी के नाकआउट दौर के मैच कराये गये जिसमे सरवन कुमार गुप्ता, रविन्द्र पटेल, संदीप वरूण, विजय शर्मा, सोमनाथ, लालजी, आदि की टीम विजयी हुई। वालीबाल के क्वार्टर फाइनल मैच मे जमदाशाही, कलवारी प्रथम, पटखौली, कप्तानंगज, व्यायामशाला, स्टेडियम बस्ती, तथा मंगल बाजार की टीमे विजयी रही। इसीक्रम मे एन0सी0सी0 केडैट एनं स्कउट गाइड के बच्चे भी शानदार प्रदर्शन कर रहे है।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक पवन कसौधन, दयाशंकर मिश्रा, जगदीश शुक्ल, अनूप खरे, गिल्लम चौधरी, प्रमोद पाण्डेय, मोदू चौधरी, नितेश शर्मा, आकाश शुक्ल, भावेश पाण्डेय, आदित्य श्रीवास्तव, रविन्द्र गौतम प्रत्युष विक्रम सिंह, दुष्यन्त सिंह, वरुण सिंह, बृजभूषण पाण्डेय, संजय चौरसिया, मनमोहन श्रीवास्तव काजू, विद्यामनी सिंह, दीपक सोनी, आकाश सिंह, हिमांशु सोनी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।