पांच बच्चो की मां प्रेमी के साथ फरार - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

पांच बच्चो की मां प्रेमी के साथ फरार

अयोध्या :-  जिले के मवई क्षेत्र के एक गांव निवासी पांच बच्चों की माँ अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। मवई क्षेत्र के परसिक पुरवा मजरे ताल गांव निवासी पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है।
इस मामले में महिला के पति ने नामजद प्रेमी दुर्गाप्रसाद के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हैं।
पुलिस ने बताया कि प्रेमी के घर पर दबिश दी गई है लेकिन अभी तक प्रेमी और महिला का कहीं कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने इस मामले में पड़ोस के गांव के एक युवक को पूछताछ के लिये हिरासत में भी लिया है। उन्हाेंने बताया कि महिला के पति ने पुलिस को बताया कि शनिवार को घर के सभी लोग खेत में धान की फसल की निरवाही करने गये थे।
इसी दौरान उनकी पत्नी एक लड़की और चार लड़कों को अकेला घर में छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो बेबस पति ने पुलिस के पास नामजद तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ महिला को भगाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
1
error: Content is protected !!
×