पुलिस अधीक्षक ने दल बल के साथ किया पैदल भ्रमण - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

पुलिस अधीक्षक ने दल बल के साथ किया पैदल भ्रमण

संतकबीरनगर :- (मार्तण्ड प्रभात)आज पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने पुलिस बल के साथ कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्राफा बाजार में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा का लिया जायजा तथा स्वर्ण दुकानदारों से अपनी दुकान के अन्दर व सामने कैमरा लगाने के लिए बताया गया।

एसपी ने प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद मनोज कुमार पाण्डेय को निर्देश किया गया कि समस्त दुकानों की दीवालों पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नम्बर लिखवाये जाए जिससे किसी भी घटना के घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित कर सकें और पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जा सके ।

पुलिस अधीक्षक ने बरदहिया बाजार, गोलाबाजार में स्थित पीएनबी बैंक, सहकारी बैंक, बैंक ऑफ बडौदा सहित अन्य बैंकों की भी सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के पीआरओ जितेंद्र यादव, प्रभारी चौकी गोला बाजार उप निरीक्षक श्रीमती प्रतिभा सिंह, प्रभारी चौकी बरदहिया दीपक दूबे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!
×