पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनामी अभियुक्त
बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात )/ पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रवीन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी रुधौली अनिल कुमार सिंह के पर्यंवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लालगंज सत्येन्द्र कुंवर मय टीम व स्वाट टीम बस्ती द्वारा मुखबीर की सूचना पर धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती से सम्बंधित अभियुक्तगण मन्टू उर्फ मो इरफान पुत्र मो0 गुफरान साकिन चिकवा टोला दक्षिण दरवाजा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को कुदरहा कस्बा व अभिषेक मोदनवाल पुत्र अजय मोदनवाल साकिन बोदवल बाजार थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती को मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम बोदवल बाजार से गिरफ्तार किया गया ।
मुखबीर के सूचना पर उपरोक्त से सम्बन्धित अभि0 मन्टू उर्फ मो0 इरफान पुत्र मो0 गुफरान साकिन चिकवा टोला दक्षिण दरवाजा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को कुदरहा बाजार से समय करीब 10.20 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से जामा तलाशी मे 350 रुपया नगद व एक वीवो मोबाइल मिला तथा वाहन यामाहा मोटर साइकिल UP 51 AV 7289 के कागजात माँगे गये जो दिखा नही सका कागजात न होने के कारण उक्त वाहन को अन्तर्गत धारा 207 MV ACT मे चालान कर वाहन को सीज करते हुए कब्जा मे लिया गया । अभि0 ने पूछताछ में बताया कि अभि0 अभिषेक बाहर से घर आया हैं वह घर पर हैं अभियुक्त उपरोक्त को साथ लेकर थाना मुण्डेरवा क्षेत्र के ग्राम बोदवल बाजार पहुँचकर अभियुक्त अभिषेक मोदनवाल पुत्र अजय मोदनवाल साकिन बोदवल बाजार थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती को उसके घर से गिरफ्तार किया गया