पुलिस महानिदेशक के निर्देश बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु पंद्रह दिवसीय जागरूकता अभियान प्रारंभ
बस्ती :- दिनांक 04.01.2021 को श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक महिला बाल सूरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के अनुसार दिनांक 26.12.2020 से बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु पंद्रह दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
उक्त आदेश के क्रम में आज दिनांक 04.01.2021 को जनपद बस्ती में पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रवीन्द्र कुमार सिंह प्रभारी नोडल अधिकारी एएचटीयू/ एसजेपीयू के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एएचटीयू/ एसजेपीयू प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव मय टीम द्वारा शाष्त्री चौक चौराहा पर राजकीय कन्या इण्टर कालेज बस्ती की छात्राओं द्वारा नूक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जन को जागरुक किया गया ।नूक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए लोगों को जागरुक किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना शीला यादव,प्रभारी एंटी रोमियो नीधी यादव,बाल कल्याण अधिकारी थाना कोतवाली मीना सिंह,बाल कल्याण अधिकारी थाना पुरानी बस्ती संजय राय,चाइल्ड लाईन बस्ती के सदस्य,जिला प्रोबेशन के सदस्य, राजकीय कन्या इण्टर कालेज बस्ती की प्रधानाचार्य श्रीमती निलम सिंह, हे0कां0 अरुण कुमार,कां0 वीर बहादुर यादव,कां0 सत्यम कुमार, म0कां0 शारदा,म0कां0 सुमन साहनी एएचटीयू टीम बस्ती कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।