पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे गरीबो को कबंल वितरित किया गया  - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे गरीबो को कबंल वितरित किया गया 

बस्ती :-(संवाददाता ) स्वर्गीय भारत रत्न माननीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजित किया गया भाजपा मंडल गौर के बभनान महागौरी सिद्ध पीठ के प्रांगण में कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गौर विजय गुप्ता ने की जिस पर मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता विजय व्यास मुन्ना जी रामफेर गुप्ता गुप्ता भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक राधेश्याम कमलापुरी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी को मिठाई खिलाकर के श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ में विधायक कप्तानगंज सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ला के द्वारा नामित लोगों को कंबल वितरित किया ।

जिससे इस ठंडी में बचने के लिए गरीबों का एक सहायता प्रदान की गई इस कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मंडल महामंत्री कार्यक्रम संचालक राजेश कमलापुरी, कृष्णकुमार चौरसिया, गुल्ली राम, रामबाबू कमलापुरी, फागू चौहान आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे इसी उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान का भी कार्यक्रम चलाया गया जिस पर मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता राधेश्याम कमलापुरी कृष्णकुमार चौरसिया विजय व्यास मुन्ना ने झाड़ू लगाकर के स्वच्छता अभियान चलाया गया।

error: Content is protected !!
×