पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती पर कटेहरी ब्लॉक पर पीएम के सम्बोधन का होगा सजीव प्रसारण
अम्बेडकरनगर :-(संवाददाता) पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सजीव प्रसारण ब्लाक स्तर पर किया जाएगा। जिसका ब्यौरा जानने एवं समझने के डीएम राकेश कुमार मिश्र स्वयं कटेहरी ब्लॉक में पहुंचे। आपको बता दे प्रसारण एलईडी टीवी के माध्यम से किया जाएगा।
कहा गया है कि वाजपेयी के जन्मदिन पर उनके जीवन और मिशन के बारे में चर्चा के साथ-साथ हर बूथ पर पुष्पांजलि का आयोजन किया जाना है। इसके अलावा केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धि और कल्याणकारी योजना पर चर्चा के लिए जिला स्तर पर वेबिनार आयोजित करने की भी बात कही गई है। वाजपेयी की कविताओं को सुनाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से कवि सम्मेलन (काव्यांजलि) का आयोजन भी कराया जाएगा। अटल जी के जन्मदिन पर पीएम का संबोधन होगा