पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बताये रास्ते पर चलकर किसान किसानों की समृद्ध बनाया जा सकता है - राजा ऐश्वर्यराज सिंह - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बताये रास्ते पर चलकर किसान किसानों की समृद्ध बनाया जा सकता है – राजा ऐश्वर्यराज सिंह

बस्ती :- राष्ट्रीय लोकदल के युवा महासचिव राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बताये रास्ते पर चलकर किसान किसानों की समृद्ध बनाया जा सकता है और उनकी समस्याओं का स्थायी निदान हो सकता है। लेकिन किसान हितों को प्राथमिकता देने का वादा कर सत्ता के शीर्ष तक पहुंचे राजनीतिक दलों ने उनके रास्ते पर न चलकर किसानों की बजाय धन्नासेठों को और समृद्ध किया।

रालोद नेता राजभवन में आयोजित एक किसान गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा औपचारिकतायें छोड़कर सकार को चाहिये चौधरी चरण सिंह के विचारों को प्रधानता दे जिससे किसानों की आय बढ़े और वह देश को अपना योगदान देता रहे। जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने कहा किसानों का वोट सरकार झूठ बोलकर हासिल कर लेती है, लेकिन न तो सिंचाई केपर्याप्त साधन हैं, न भण्डारण का उपयुक्त सुविधा।

यहां तक कि गन्ना मूल्य के भुगतान के लिये भी किसानों को दर दर भटकना पड़ता है। पूर्वांचल की प्रमुख फसल गन्ने से किसानों का मोहभंग होता जा रहा है जो उसकी आय का प्रमुख जरिया होती थी। विगत चार वर्षों से गन्ना मूल्य नही बढ़ाया गया, किसान चीखते चिल्लाते रहे सरकार और स्थानीय प्रशासन ने अनसुना कर दिया। उन्होने 23 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की जयंती पर सिंचाई कालोनी स्थित चौ. चरण सिंह फील्ड हॉस्टल में दिन में 11 बजे पहुंचने की पार्टी के लोगों से अपील किया। गोष्ठी में ओम प्रकाश चौधरी, धनंजय सिंह, शेर सिंह, राय अंकुरम श्रीवास्तव, इन्द्रबहादुर यादव, अजय सिंह, द्वारका सिंह, सुजीत कुमार शुक्ला, बब्ब्ू खान, उदयभान यादव, कमल सोनकर, साइमन फरूकी, अतुल सिंह, उदयभान चौधरी, आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
×