Monday, July 14, 2025
बस्ती

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

बस्ती :-  पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन से शोकाकुल कांग्रेसजनों ने पार्टी दफ्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र उर्फ ज्ञानू पाण्डेय एवं पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा कि प्रणब दा एक आम आदमी से देश के सर्वोच्च पर पर पहुंचे थे। यह उनकी इमानदारी और सीधे सरल व्यक्तित्व का पारितोषिक था। उनकें निधन से अपूर्णनीय क्षति हुई है।

कांग्रेस प्रवक्ता मो. रफीक खां ने प्रणब दा के पूरे जीवन को दूसरों के लिये प्रेरणास्रोत बताया, कहा उनकी सज्जनता और सौम्यता दूसरे दलों के लोगों को भी आकर्षित करती थी। बतौर राष्ट्रपति उन्होने कई अीम फैसले लिये। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में आदित्य त्रिपाठी, गिरजेश पाल, सुरेन्द्र मिश्रा, गंगा प्रसाद मिश्र, संदीप श्रीवास्तव, नोमान अहमद, मो. वहीद उर्फ बबलू, अमन पाण्डेय, ज्ञानप्रकाश पाण्डेय, अनुराग पाण्डेय, सर्वेश कुमार शुक्ला, हरिओम त्रिपाठी, अरूण पाण्डेय आदि शामिल थे। सभी ने प्रणब दा के व्यक्कित्व को सराहा।
1
×