प्रभारी मंत्री आए आज बस्ती में है - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

प्रभारी मंत्री आए आज बस्ती में है

बस्ती:– उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह‘‘ 03 अक्टूबर शानिवार को 09.00 बजे सर्किट हाउस आयेंगे। उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी बीआईपी ने दी है। उन्होने बताया कि मंत्री महोदय कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए 10.00 बजे से मा0 सांसद, विधायक एंव पदाधिकारियों से भेट करेंगे।
उन्होने बताया कि प्रभारी मंत्री महोदय 10.30 बजे से जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के साथ-साथ जनपदीय समीक्षा, 11.30 बजे से बस्ती मण्डल के सभी मुख्य विकास अधिकारियों सहित जिला स्तर के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा तथा 12.30 बजे से कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। अपरान्ह 03.00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।के

error: Content is protected !!
×