प्रशासन का चला जेसीबी ,दीवानी चौराहा से लेकर शास्त्री चौक तक लगभग 2दर्जन से अधिक दुकान उजाड़ हुए
बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात संवाददाता) आज बस्ती दीवानी चौराहे से लेकर शास्त्री चौक और चर्च के आसपास के सभी दुकानों को प्रशासन पूरी लाव लस्कर के साथ पहुंच कर दुकानों को खाली कर नगरपालिका ने दुकानों मे अपना ताला लगा दिया।
इस मौके पर सदर एसडीएम आशाराम वर्मा, ईओ नगरपालिका ,तहसीलदार सदर, सहित तमाम प्राशसनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
लोगो को कहना था कि ये जमीन चर्च की है हम किराया देते है अब हमें बताया जा रहा है कि ये जमीन नगर पालिका की है। एक पीड़ित ने किराए की पर्ची दिखाते हुए कहा अभी पिछले महीने किराया दिया है चर्च को।यहां की दुकानों का एग्रीमेन्ट है , हमे बेरोजगार और बेघर कर दिया गया । कभी पकौड़ी चौराहा के नाम से प्रसिद्ध दीवानी चौराहा आज उजाड़ होगयाा।
इस मामले को लेकर कुछ लोग कोर्ट भी गए हुए है । लेकिन अब तुरंत दुकान खाली करवाने का भी निर्देश दे दिया गया है। लोग अपना सामान निकल कर ले जा रहे है।
लगभग 2 दर्जन से ज्यादा दुकानों को खाली करवा लिया गया। इनका रोजी रोजगार समाप्त होगया है ।सूत्रों से पता चला कि जिस जमीन पर लोग चर्च की जमीन समझ कर अपनी दुकान चला रहे थे और नियमित किराया दे रहे थे अब पता चल रहा है कि वो जमीन नगर पालिका की है।
इस कार्रवाई में हरी, लखमनी,महेश पी0सीओं ,अम्बिकेशधर द्विवेदी, रमाकान्त यादव, मो0 उमर,तारा पाठक जैसे दुकानदार बेरोजगार होकर सड़को पर आ गये है ।
आपको बतादे की शास्त्री चौक से लेकर अमहट की तरफ चर्च तक और दूसरी तरफ दीवानी चौराहे तक के सभी दुकानों को हटा दिया गया है। चाय पानी की दुकान चलकर तमाम लोग टिन टप्पर रख कर अपनी जीविका चला रहे थे अब उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।