प्राचार्य के द्वारा मानसिक उत्पीडन से दुखी 26 जूनियर डॉक्टरों ने सौंपा स्तिफा
बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात संवाददाता ) जनपद के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के 26 जूनियर डॉक्टर ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर प्राचार्य पर मानसिक उत्पीडन का आरोप लगते हुए सौंपा सामूहिक इस्तीफा जिलाधिकारी को सौंपा।
डाक्टरों का कहना है कि कोविड काल मे लगातार ड्यूटी कर रहे है लेकिन इसके बाद भी हमारा 3 माह से वेतन नहीं मिल रहा है।
इसके अतिरिक्त हमारे ऊपर नर्सिंग हास्टल में शिफ्ट होने के लिए दबाव डाला जा रहा है जबकि हमारे हॉस्टल में दूसरे डाक्टरों को रखा जाना है ये अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा हैैैै। इसके अतिरिक्त सभी डाक्टरों को मेस में खाने का आदेश भी दिया गया है जिसे ना मानने पर वेतन में कटौती करने को कहा जा रहा है।
डाक्टरों का कहना है कि हमें सम्मानजनक तरीके से हमारा काम नहीं करने दिया जा रहा। इसलिए हमने आज स्तीफा सौंप दिया है।