प्राचार्य के द्वारा मानसिक उत्पीडन से दुखी 26 जूनियर डॉक्टरों ने सौंपा स्तिफा - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

प्राचार्य के द्वारा मानसिक उत्पीडन से दुखी 26 जूनियर डॉक्टरों ने सौंपा स्तिफा

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात संवाददाता ) जनपद के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के 26 जूनियर डॉक्टर ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर प्राचार्य पर मानसिक उत्पीडन का आरोप लगते हुए सौंपा सामूहिक इस्तीफा जिलाधिकारी को सौंपा।

डाक्टरों का कहना है कि कोविड काल मे लगातार ड्यूटी कर रहे है लेकिन इसके बाद भी हमारा 3 माह से वेतन नहीं मिल रहा है।

इसके अतिरिक्त हमारे ऊपर नर्सिंग हास्टल में शिफ्ट होने के लिए दबाव डाला जा रहा है जबकि हमारे हॉस्टल में दूसरे डाक्टरों को रखा जाना है ये अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा हैैैै। इसके अतिरिक्त सभी डाक्टरों को मेस में खाने का आदेश भी दिया गया है जिसे ना मानने पर वेतन में कटौती करने को कहा जा रहा है।

डाक्टरों का कहना है कि हमें सम्मानजनक तरीके से हमारा काम नहीं करने दिया जा रहा। इसलिए हमने आज स्तीफा सौंप दिया है।

error: Content is protected !!
×