प्रेस क्लब में सदस्यता के लिए 31 मार्च तक आवेदन कर सकते है – विनोद कुमार उपाध्याय (अध्यक्ष प्रेस क्लब)
बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) प्रेस क्लब बस्ती अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने प्रेस क्लब के सदस्यों से अनुरोध किया है कि 31 मार्च 2021 तक अपनी सदस्यता का नवीनीकरण अवश्य करा लें। साथ ही साथ जिस संस्था/समाचार पत्र में कार्यरत हैं, सम्पादक द्वारा प्रदत्त अधिकार पत्र सदस्यता के नवीनीकरण हेतु उपलब्ध करा दें ताकि उनकी सदस्यता बरकरार रखी जा सके।
इस परिप्रेक्ष्य में प्रेस क्लब अध्यक्ष ने बताया कि प्रबन्ध कार्यकारिणी द्वारा पारित प्रस्ताव के तहत प्रेस क्लब के नये सदस्यों के सदस्यता हेतु जनपद के नवीनतम मान्यता प्राप्त समाचार पत्र प्रतिनिधि/नये समाचार पत्र प्रतिनिधि अपना आवेदन 31 मार्च 2021 तक प्रेस क्लब बस्ती को उपलब्ध करा दें। प्राप्त आवेदनों को प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी से अनुमोदित कर प्रेस क्लब के बाइलाज के अनुसार उन्हें प्रेस क्लब के सदस्यता सूची में शामिल किया जायेगा।