प्रोटोकाल के तहत हुआ टीकाकरण - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

प्रोटोकाल के तहत हुआ टीकाकरण

बस्ती :-  जिले में 285 जगहों पर बुधवार को विलेज हेल्थ एंड न्यूट्रिशन डे (वीएचएनडी) का आयोजन हुआ। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण कराया गया। शहरी क्षेत्र में 13 जगहों पर सत्र का आयोजन किया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया।

सत्र के दौरान 1780 गर्भवती व 5266 बच्चों को टीका लगाया गया। केंद्र पर एएनएम पर मौजूद का आशा व आंगनबाड़ी ने टीकाकरण में सहयोग प्रदान किया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि जिले में 71866 बच्चों व 82604 गर्भवती के टीकाकरण का लक्ष्य है। लॉकडाउन के बाद से जिन्हें टीका नहीं लग सका है, उनका लक्ष्य निर्धारित कर शत-प्रतिशत प्रतिरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 43 प्रतिशत बच्चों व 42.3 प्रतिशत गर्भवती को टीका लगाया जा चुका है।

शहर के बेलवाडाड़ी में एएनएम सरिता देवी, आशा रेनू देवी व आंगनबाड़ी रेशमा व मंजू टीकाकरण में लगी हुई थी। आवास विकास में शैलेष त्रिपाठी के आवास पर टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया था। वहां पर एएनएम शशि मिश्रा, आशा ऊषा देवी व आंगनबाड़ी संगीता देवी बच्चों व गर्भवती को टीका लगा रही थी। इसी तरह सिविल लाइन स्थित प्रहलाद कॉलोनी, माली टोला में शरीफ मिस्त्री के आवास पर सत्र का आयोजन किया गया।

error: Content is protected !!
×