बसंत पंचमी को भोलेनाथ की प्रतिमा की स्थापना, भण्डारे में शामिल हुये लोग - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

बसंत पंचमी को भोलेनाथ की प्रतिमा की स्थापना, भण्डारे में शामिल हुये लोग

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात ) मंगलवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के श्रीपालपुर गांव में कुंआनों नदी के तट पर बसंत पंचमी के दिन मुक्तिधाम परिसर में भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा स्थापना पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुई। निवर्तमान ग्राम प्रधान शीला चौधरी पत्नी अमरनाथ चौधरी ने अन्तेष्टि स्थल के परिसर में प्रतिमा स्थापित कराया।

इसी कड़ी में श्रावस्ती के महाराजा सुहेलदेव की जयंती उपलक्ष्य में उनके चित्र पर मार्ल्यापण और प्रतिमा का अनावरण कर उनके योगदान पर विमर्श हुआ।माल्यार्पण विशिष्ठ अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजेश पाल चौधरी ने किया।

उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव एक आदर्श और वीर पुरुष थे जिन्होंने धर्म और रक्षा की।हम उनसे सीख लेते हुए सदैव धर्म रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए। आयोजित भण्डारे में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओ ने हिस्सा लिया।

निवर्तमान ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि अमरनाथ चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने किए गए विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के विकास हेतु जितना संभव होगा निरन्तर प्रयास जारी रहेगा।हर वर्ष भंडारे का आयोजन अपनी माता जी की पुण्य तिथि पर करते है इस बार ये भंडारा प्रतिमा स्थापना के अवसर पर किया गया है।

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राजेश पाल चौधरी, मुन्नालाल, गौरीदत्त, दिलीप मोदनवाल, चन्द्रभान चौधरी, महंथ मौर्य, पारसनाथ तिवारी, पिंकी भाटिया, रामपाल राजभर, दिलीप चौधरी, नगेन्द्र चौधरी, विश्राम चौधरी, गोविन्द मोदनवाल, विक्रम सिंह, गब्बूलाल, जयंती, गंगाराम, सूर्य प्रकाश, राजकुमार, संतराम के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×