बस्ती कोराना अपडेट - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

बस्ती कोराना अपडेट

बस्ती :-  बस्ती के ऑनलाइन पोर्टल पर 46 नए कोरोना संक्रमितों के पाये जाने के बाद कुल संख्या 2260 हो गयी है। अभी तक जनपद में कुल 65,346 सैंपल की जांच हो चुकी है।

यह जानकारी जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने अपने सोशल साइट पर दिया है। कहा कि बस्ती के अभी तक के कुल 2260 संक्रमितों में से 1864 स्वस्थ हो कर जा चुके है, अभी तक 58 की मृत्यु हो चुकी है जबकि 338 सक्रिय संक्रमित विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती है।

आशुतोष निरंजन ने बताया है कि 338 सक्रिय संक्रमितों में एल -1,एल-2और कोविड हॉस्पिटल में रुधौली में 32, सीएचसी मुंडेरवा में 07 ,ओपेक हॉस्पिटल कैली में 117 पडरीबाबू परशुरामपुर में 18 भर्ती है। होम आइसोलेशन में 125 लोग है जबकि 01 संस्थागत कोरेण्टाइन केंद्रों में कुल 17 संदिग्ध है।

अभी 1265 रिपोर्ट्स का आना बाकी है। जनपद में कुल कैंटमेन्ट क्षेत्रो की संख्या अब143 है।जिसमे सदर तहसील में 85 ,हर्रैया में 36,भान पुर में 13 और रुधौली तहसील में 09 कैंटमेन्ट क्षेत्र हो गए है। संभावित संक्रमितों के लिए तैयारी प्रक्रिया पूरी है।

आशुतोष निरंजन ने नागरिकों से अपील किया है कि स्थितिया पूरी तरह से नियंत्रण में है। नागरिक गण मास्क का उपयोग जरूर करे साथ ही शारीरक दूरी के मानक बनाये रखे।

1
error: Content is protected !!
×