बस्ती में 35 डॉक्टरों का हुआ स्वागत
बस्ती :- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिले में तैनात नए 35 डॉक्टरों का स्वागत करते हुए उनसे लोगों की सेवा करके दिल जीतने का आह्वान किया है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौर में आप सभी ने मानव सेवा का व्रत लेकर ड्यूटी ज्वाइन किया है। यह एक चुनौतीपूर्ण समय है और इस अवसर पर आपको अपनी सक्रियता से लोगों की सेवा करनी है। लोगों के मन से कोविड-19 का डर भी खत्म करना है। इसके साथ ही कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित लोगों को इलाज भी मुहैया कराना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सकीय दायित्वों के साथ-साथ आपको प्रशासनिक एवं वित्तीय नियमों, शासनादेशों की जानकारी भी रखनी होगी ताकि आप बेहतर प्रदर्शन कर सकें। वर्तमान में शासन की प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 से बचाया जा सके। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों का काफी बेहतर संचालन किया जा सके। वर्तमान समय में सभी की निगाहें स्वास्थ्य विभाग के क्रियाकलापों पर लगी हैं और हम सभी को इस पर खरा उतरना है।
उन्होंने कहा कि पिछले दशक में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में मशीनों में तथा मैनपावर में काफी वृद्धि हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं, आगे भी इसको बनाए रखना है। जिलाधिकारी ने सभी नवागत डॉक्टरों का परिचय लिया तथा कोविड-19 में उनकी की गई ड्यूटी का अनुभव भी जाना।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौर में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर लोगों की निर्भरता बढ़ गई है। साथ ही साथ आप सभी से जनप्रतिनिधियों की भी अपेक्षाएं रहेंगी। आप सभी को संकट के इस अवसर को अपनी कार्यकुशलता, बुद्धिमत्ता एवं अनुभव से संचालित करना है। जिलाधिकारी ने सभी डॉक्टरों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
इस अवसर पर सीएमओ डॉक्टर एके गुप्ता ने सभी डॉक्टरों का स्वागत करते हुए उनसे कोविड-19 के साथ-साथ राष्ट्रीय कार्यक्रमों के सफल संचालन में सहयोग की अपील किया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर अपने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ और स्वयं उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर डाॅ0 फखरेयार हुसैन, डाॅ0 सीके वर्मा, आलोक राय तथा प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट -पंकज कुमार बस्ती