बस्ती मेडिकल कालेज से कोरोना संक्रमित मरीज लापता, परिजन परेशान


28 अगस्त को उन्हें भर्ती कराया गया। परिजन पंकज के मोबाइल नम्बर 8318826004 पर बात कर लिया करते थे।
5 सितम्बर से जब पंकज के मोबाइल से वार्ता नहीं हुई और मोबाइल कोतवाली में तैनात किसी दारोगा ने उठाया और बताया कि पंकज कहीं भाग गया है, उसकी मोबाइल उनके पास है। यह जानकारी होते ही परिजन परेशान हो गये।
अशोक पाण्डेय ने बताया कि मेडिकल कालेज के लोग पंकज के बारे में कोई सूचना नहीं दे रहे हैं।
परिजनों ने मांग किया है कि पंकज को ढूढ निकाला जाय क्योंकि वह कोरोना संक्रमित है और उसके गायब हो जाने को लेकर तरह-तरह की आशंकायें है। अशोक के अनुसार तहरीर लेने के बाद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया और न ही मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

