बाहर की दवा लिखने वाले 444 डॉक्टरों को नोटिस - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

बाहर की दवा लिखने वाले 444 डॉक्टरों को नोटिस

बस्ती :- मंडलायुक्तअनिल कुमार सागर ने मण्डल के सरकारी अस्पताल में बाहर की दवा लिखने पर असंतोष व्यक्त किया है तथा सभी 444 डाक्टरों को चेतावनी पत्र जारी करने का अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिया है। उन्होने टेªनिंग के बावजूद नसबन्दी का आपरेशन न करने पर सिद्धार्थ नगर में उस्का बाजार तथा मिठवल के डाक्टर को निलम्बित करने का निर्देश दिया है। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि अवशेष 147 करोड़ रूपये अगले 03 माह में व्यय करने की कार्य योजना उपलब्ध कराये। मण्डलीय समीक्षा बैठक में उन्होने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की कार्य प्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया तथा विभागीय निर्देशानुसार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है।

मण्डलायुक्त ने फस्र्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) खलीलाबाद तथा उस्का बाजार जिला मुख्यालय पर स्थापित होने के कारण दूर के सीएचसी पर एफआरयू बनाने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल होने के कारण इनकी कोई उपयोगिता नही है। उन्होने परिवार नियोजन की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। समीक्षा में उन्होने पाया कि 51 के सापेक्ष 14 पुरूष तथा 5508 के सापेक्ष 920 महिला नसबन्दी हुआ है। अन्तरा इंजेक्शन 14822 के सापेक्ष 4580 लगा है। सास-बहू सम्मेलन 3970 के सापेक्ष 930 तथा नवदम्पति को दी जाने वाली किट 15106 के सापेक्ष 14340 उपलब्ध है परन्तु मात्र 2025 वितरित है।

आयुष्मान भारत योजना में गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति का प्रतिदिन रिपोर्ट देने के लिए मण्डलायुक्त ने अपर निदेशक को निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि 12 दिसम्बर से शासन से गोल्डन कार्ड बनाने के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होने निर्देश दिया कि इस अभियान में कर्मचारीवार लक्ष्य निर्धारित करें। सीएमओ प्रतिदिन समीक्षा कर रिपोर्ट दें। मण्डलायुक्त ने समीक्षा में पाया कि मण्डल में कुल 1997310 में से 317387 का गोल्डन कार्ड बनाया गया है जो मात्र 15.89 प्रतिशत है। बस्ती में 236 गाॅव में एक भी लाभार्थी का गोल्डन कार्ड नही बना है जबकि सिद्धार्थ नगर एवं संतकबीर नगर में ऐसे गाॅव शून्य है। इस योजना में उपचारित लाभार्थियों की कुल संख्या 9026 है, जिसमें से सर्वाधिक 5905 बस्ती में है।

error: Content is protected !!
×