बीजेपी का राष्ट्रीय मंत्री, सांसद हरीश द्विवेदी का गृहजनपद बस्ती में प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

बीजेपी का राष्ट्रीय मंत्री, सांसद हरीश द्विवेदी का गृहजनपद बस्ती में प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

बस्ती :- (विपुल मिश्रा) शुक्रवार को भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी का भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय मंत्री बनने के गृह जनपद बस्ती में प्रथम आगमन हुआ। इस अवसर पर जिले के तमाम कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। अटल बिहारी वाजपेयी आडिटोरियम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर नमन करते हुए स्वागत से गदगद सांसद हरीश द्विवेदी ने सभी समर्थकों के प्रति आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने सिर्फ मेरा नहीं बल्कि प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता का मान सम्मान बढ़ाया है।

जनपद की घघौवा सीमा से पाठकापुर, विक्रमजोत, छावनी, हरैया, संसारीपुर, महराजगंज, कप्तानगंज, गोटवा, फुटहिया, मुड़घाट, बड़ेबन, कटरा, कंपनीबाग पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रीय मंत्री का अभूतपूर्व अभिनंदन हुआ।

जिला मुख्यालय पर पंडित अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में अपने स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि बस्ती के प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ताओं को  यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। हम सबको पार्टी को और मजबूत करके अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतया निर्वहन करना है। यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कि एक सामान्य किसान परिवार के बेटे को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी।

राष्ट्रीय मंत्री हरीश ने कहा कि कृषि सुधार कानून किसानों के लिए ऐतिहासिक साबित होंगे। विपक्षी दल किसानों को हमेशा ही बंधन में रखना चाहते हैं। इसीलिए वे कानून का विरोध कर रहे हैं। कहा कि सभी कार्यकर्ता किसानों के बीच जाकर उन्हें कानून के बारे में बताए। कानून बनने के बाद भी न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म नहीं होगा। कांग्रेस, बसपा, सपा किसानों को केवल बरगला रहीं हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन एवं समाज हित में कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने किया।

इस अवसर पर जनपद के सभी विधायकों में पूरा उत्साह एक जुटता देखने को मिली। सभी अपना अपना कैंप बना कर सुबह से ही संसद के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे ।

पर विधायक अजय सिंह घागौवा पुल पर , दयाराम चौधरी बड़ेबन , सीपी शुक्ल हरैया में , रवि सोनकर, संजय प्रताप जायसवाल शहीद स्मारक ने शहीद स्मारक पर अपनी टीम के साथ सांसद का स्वागत किया।

इसके अतिरिक्त भाजपा जिला महामंत्री अमरेश पांडेय ने बसहवा में अपने साथियों जगदीश चौधरी(ग्राम प्रधान मरवटिया बाबू ),धनुषधरी निषाद,दीपक पाण्डेय , संजय पंडित, त्रिलोकी निषाद ,रामसागर निषाद ,संदीप शर्मा ,पप्पू चौधरी ,राम प्रकाश ,विजय गुप्ता ,रविन्द्र गुप्ता, महेंद्र शर्मा ,राम मूरत पाण्डेय, वीरेंद्र यादव, सरवन यादव ,गोपाल शर्मा ,गोपाल गुप्ता, अजीत विश्वकर्मा ,पवन विश्वकर्मा ,राम नयन प्रजापति ,पवन पाण्डेय, लक्ष्मी पांडेय, राजेश मिश्र, सतीश आदि के साथ सांसद का स्वागत किया।

रास्ते में कई जगह कार्यकर्ताओं ने दिल खोल कर सांसद का स्वागत किया ।इस

स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, दयाशंकर मिश्र, यशकांत सिंह, राजेंद्र नाथ तिवारी, नितेश शर्मा, गजेंद्र सिंह, नरेंद्र त्रिपाठी चंचल, जटाशंकर शुक्ल, राकेश श्रीवास्तव, अनूप खरे, आशीष शुक्ला, त्र्यम्बक पाठक, देवेंद्र सिंह, राकेश शर्मा, राजेश पाल चौधरी, भानुप्रकाश मिश्र,ध्रुव नारायण सिंह, अमित शुक्ल, बलराम सिंह, दिवाकर मिश्र, राकेश उपाध्याय, रामनेवास गिरी, सत्येंद्र, अनूप पांडेय, राम सिंगार ओझा, मनमोहन श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, रमेश मिश्रा, सुखराम गौड़, राजेंद्र गौड़, शैलेंद्र दुबे, आकाश शुक्ला, आलोक पांडेय, अभिनव उपाध्याय, केपी सिंह, रिंकू दुबे, धर्मेंद्र सिंह, सरोज मिश्र, जगदीश शुक्ला, कुंदन लाल वर्मा, रामानंद नन्हें, केके दुबे,  अनंत कृष्ण पांडेय, पवन मिश्रा, दिलीप पांडेय, राजेश द्विवेदी, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, भावेश पांडेय, वरुण, अरविंद शुक्ला, प्रदीप पांडेय, विवेक मिश्र, विजय रंजन, आत्मा प्रसाद पाठक, राजदेव, जगदंबा शुक्ल, अरविंद पाल, वैभव पांडेय, विकास, बृजेश, दीपांशु विक्रम सिंह, किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष अनिल पांडेय,अमर सोनी,अजय श्रीवास्तव  सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
×