ब्लूमिंग बर्डस में मनाया गया सरदार पटेल की जयंती ,पुष्पा चतुर्वेदी ने किया माल्यार्पण
संतकबीरनगर :- 31 अक्टूबर को भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ब्लूमिग बर्डस में भव्य तरीके से मनाया गया।
।कार्यक्रम की शुभारम्भ लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर संस्था की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी एवं प्रधानाचार्य अजय भारद्घाज द्वारा माल्यापर्ण कर एवं तद पश्चात दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जयन्ती के अवसर पर विधालय के प्रधानाचार्य अजय भारद्घाज ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरदार जी का जीवन पूर्णतया देश के लिए समर्पित रहा।देश की एकता एवं अखण्डता के लिए भारत वर्ष सदैव उनका श्रृणी रहेगा।
सरदार पटेल आधुनिक भारत के मानचित्र के रचनाकार थे ।उन्होंने देश की रियासतों को संगठित कर देश अखंड भारत का निर्माण किया।
सरदार बल्लभ भाई पटेल भारत के गृहमंत्री रहते हुए हैदरावाद एवं जूनागढ़ रियासतों को बल पूर्वक भारत में विलय करा कर देश के लिए अनुकरणीय कार्य किया।जिसको देश कभी भुला नही सकता।सरदार जी के इस कार्य के लिए पूरा देश उनकी जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाता है।
विधालय में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र– छात्राओं द्वारा लौह पुरूष के व्यक्तित्व एवं उनकी कृतियों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के गाइड का पालन कराते हुए , सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए चर्चा की एवं अपने अपने उदगार व्यक्त किये जो बहुत ही सराहनीय रहा।
संस्था की प्रवंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने बल्लभ भाई पटेल के जयन्ती के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए अपने संदेश मे कहा कि आज जरूरत है कि हम सभी अपने -अपने निहित स्वार्थ को भूलकर देश की एकता एवं अखण्डता सुनिश्चित करने के लिए कार्य करना चाहिए ।यही वास्तव में उनके लिए सच्ची श्रद्घान्जली होगी।