भय, भूख, भ्रष्टाचार, मंहगाई दूर करने में नाकाम है भाजपा- महेन्द्रनाथ यादव - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

भय, भूख, भ्रष्टाचार, मंहगाई दूर करने में नाकाम है भाजपा- महेन्द्रनाथ यादव

 

बस्ती :- समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सांगठनिक विस्तार, सदस्यता अभियान को तेज करने के साथ ही 14 ब्लाकों के ब्लाक अध्यक्ष घोषित किये गये। बस्ती सदर शैलेन्द्र कुमार दूबे, साऊंघाट रियाज अहमद, बनकटी-धु्रवचन्द्र चौधरी, कप्तानगंज राम स्वारथ चौधरी, गौर, खालिकराज, दुबौलिया-जगदीश यादव, बहादुरपुर- गोरखनाथ गोस्वामी, कुदरहा- इन्द्रजीत यादव, विक्रमजोत सरोज यादव उर्फ नन्हें, परशुरामपुर- दुर्गा यादव, हर्रैया -राम सुरेश चौधरी, सल्टौआ गोपालपुर- महेश चौधरी, रामनगर से शहाबुद्दीन और रूधौली से अमित यादव को ब्लाक अध्यक्ष घोषित किया गया है।
बैठक को सम्बोधित करते हुये पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय ने कहा कि देश, समाज जिन विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है ऐसे में समाजवादी सोच के लोगों को एकजुट होकर आगे बढना होगा। जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि आज समाज का सभी वर्ग हताश, निराश है, जीडीपी धराशाई हो गई है, लोगों की नौकरियां छीन रही है, बेकारी, महंगाई चरम पर है। भाजपा के पास झूठे भाषणोें के सिवा कुछ नहीं बचा है, ऐसे समय में समाजवादियों को एक जुट होकर लोगों को जगाने और भ्रष्टाचार, उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलन्द करना होगा। पूर्व विधायक राजेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी, चन्द्रभूषण मिश्र ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे पूरी ताकत से जुट जाय।
बैठक में मुख्य रूप से यज्ञेश पाण्डेय, समीर चौधरी, सिद्धेश सिन्हा, जावेद पिण्डारी, अरविन्द सोनकर, पिन्टू शुक्ला, अरविन्द यादव, रन बहादुर यादव, राजेन्द्र चौधरी, मो. उमर, मो0 सलीम, गुलाम गौस, अनवर शाह, अभिषेक उपाध्याय, अखिलेश यादव, मो. जावेद, अब्दुल मोईन, गंगा यादव, राम उजागिर गौतम, सुमन सिंह, इन्द्रावती शुक्ल, प्रमोद यादव, मो. हाशिम, विजय विक्रम आर्य, अतुल चौधरी, मो. हाशिम, विनोद निषाद, मंशाराम कन्नौजिया, अब्दुल कलाम, प्रशान्त यादव, अजय कुमार कन्नौजिया, कक्कू शुक्ल, ज्ञान चन्द चौधरी, रामचन्द्र यादव, प्रदीप यादव मुलायम, पप्पू चौधरी, तूफानी यादव, श्याम सुन्दर यादव, जीत बहादुर सिंह, राजेन्द्र यादव, सुनील यादव, शिबलू पाण्डेय, फूलचन्द्र श्रीवास्तव, तारिक अदील, रघुनन्दन साहू, राम प्रकाश चौधरी, एहरार अहमद, के साथ ही पार्टी के अनेक नेता, पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व सांसद सी.एन. सिंह, सपा सचिव रामनाथ प्रजापति के माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

error: Content is protected !!
×