भाजपा किसानों की सच्ची हितैषी – वीरेंद्र तिवारी
अम्बेडकर नगर :- ( देवांश तिवारी ) किसानों मजदूरों का आशीर्वाद भाजपा के साथ है। बिहार , उप चुनाव यूपी में हम जीते हैंं , आने वाले सभी चुनाव हम ही जीतेंगे ..उक्त उदगार अकबरपुर विधानसभा प्रभारी एवं चेयरमैन (राज्य मंत्री स्तर ), उत्तरप्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ (U P C L D F )पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र तिवारी ने आज सदर ब्लॉक परिसर में अटलबिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधन के अवसर पर व्यक्त किये ।
अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया । आज अकबरपुर ब्लॉक परिसर में अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अकबरपुर विधानसभा के प्रभारी एवं चेयरमैन(राज्यमंत्री स्तर), उ०प्र०राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ(UPCLDF)
पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा उ०प्र०माननीय वीरेंद्र तिवारी की गरिमामय उपस्थिति प्रमुख रूप से रही। इस दौरान वीरेंद्र तिवारी ने किसान एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही किसानों की सच्ची हितैषी है ।हमने बिहार में जीत दर्ज की , यूपी के उप चुनाव में भी किसानों ने अपना विश्वास व्यक्त करते हुए भारी मतों से पुनः अपने सहमति की मुहर लगायी है । किसान अब जागरूक हो चला है वह सपा , बसपा व कांग्रेस के बहकावे नहीं आने वाली है । आने वाले हर चुनाव में भाजपा ही जीतेगी क्योंकि उसे समाज के हर वर्ग का सहयोग व आशीर्वाद प्राप्त है । कार्यक्रम में मौजूद जिला उपाध्यक्ष पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश वर्मा ने कहा कि किसानों के लिए भाजपा सरकार सदैव उनके बारे में सोचती है। इसी का परिणाम है कि आज का किसान निरन्तर अपने विकास का नित नया आयाम तय कर रहा है ।कार्यक्रम के संयोजक एवं अध्यक्षता वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री गया प्रसाद वर्मा जी ने की।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्री ज्ञान सागर सिंह, बीडीओ अनुराग सिंह, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री विनोद सिंह, मनोज गुप्ता, डॉ आनंद बहल, मण्डल अध्यक्ष सदराम वर्मा, गौरव श्रीवास्तव, मनोज मौर्या, सूर्यभान सिंह, लक्ष्मी चौधरी, श्याम पाल, संतोष सिंह पवन सिंह राजकुमार शर्मा मोतीलाल वर्मा राम बहाल वर्मा सोनू विश्कर्मा सत्यम त्रिपाठी मनीष मिश्रा सेवाराम यादव, ओमप्रकाश सहित किसान, नागरिक, महिलायें, नागरिक तथा कार्यक्रम से सम्बंधित कृषि विभाग एवं ब्लाक के अधिकारी एवं कर्मचारी काफी संख्या में उपस्थित थे।