भ्रामक निविदा को निरस्त करने की मांग
बस्ती :- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अच्चितानन्द मिश्र ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र देकर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय बनकटी से 18 दिसम्बर 2020 को जारी निविदा को निरस्त करने की मांग किया है।
पत्र में भाजपा नेता अच्चितानन्द मिश्र ने कहा है कि निविदा प्रकाशन की प्रक्रिया भ्रमित करने वाली है और प्रकाशन के पूर्व की तिथि में ही प्राप्त करने का निर्देश है। अवकाश के कारण इसे पूरा कर पाना सामान्य ठेकेदारों के लिये संभव नहीं है। इससे स्पष्ट है कि चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने की नीयत से भ्रमित करने वाली है। मांग किया है कि इस निविदा को निरस्त कर नये सिरे से निविदा प्रकाशित कराया जाय।