भ्रामक निविदा को निरस्त करने की मांग - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

भ्रामक निविदा को निरस्त करने की मांग

बस्ती :- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अच्चितानन्द मिश्र ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र देकर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय बनकटी से 18 दिसम्बर 2020 को जारी निविदा को निरस्त करने की मांग किया है।

पत्र में भाजपा नेता अच्चितानन्द मिश्र ने कहा है कि निविदा प्रकाशन की प्रक्रिया भ्रमित करने वाली है और प्रकाशन के पूर्व की तिथि में ही प्राप्त करने का निर्देश है। अवकाश के कारण इसे पूरा कर पाना सामान्य ठेकेदारों के लिये संभव नहीं है। इससे स्पष्ट है कि चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने की नीयत से भ्रमित करने वाली है। मांग किया है कि इस निविदा को निरस्त कर नये सिरे से निविदा प्रकाशित कराया जाय।

error: Content is protected !!
×