मनमाने ढंग से निलंबन और फिर बहाली के नाम पर धन वसूली का सफाईकर्मियों ने लगाया आरोप - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

मनमाने ढंग से निलंबन और फिर बहाली के नाम पर धन वसूली का सफाईकर्मियों ने लगाया आरोप

बस्ती :- सफाई कर्मियोें के अकारण उत्पीड़न, निलम्बन की कार्रवाई, धन उगाही रोके जाने आदि सवालों को लेकर गुरूवार को उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह को ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया।
 उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समुचित समाधान न हुआ तो आगामी  16 दिसम्बर से विकास भवन कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्षन किया जायेगा।
ज्ञापन सौंपते हुये संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने बताया कि कि कोरोना संकट काल में सफाईकर्मी अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन कर रहे हैं। उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, सेनेटाइजर भी आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध नहीं कराया गया। वर्षों से संघ की ओर से मांग किया जा रहा है कि सफाई कर्मियों को सफाई उपकरण उपलब्ध कराया जाय किन्तु सफाईकर्मी स्वयं उपकरण का प्रबन्ध कर रहे हैं और विभागीय स्तर पर उन्हें उपकरण उपलब्ध नहीं कराये गये। बिना तथ्यों की जांच किये और स्पष्टीकरण मांगे बिना मनमाने ढंग से सफाई कर्मियों को निलम्बित किया जा रहा है। पता चला है कि सफाई कर्मियों को बहाल किये जाने के नाम पर मोटी रकम सक्रिय दलालों के माध्यम से वसूला जा रहा है। वेतन प्रमाण पत्र के नाम पर सफाई कर्मियों से मनमानी रकम वसूला जा रहा है।
यहीं नहीं बिना कारण बताओ नोटिस दिये मनमाने ढंग से सफाईकर्मियों को निलम्बित कर मनमानी का सिलसिला जारी है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के मण्डल अध्यक्ष राम सहाय यादव, महामंत्री सोमईराम आजाद, राम सोहरत यादव, तुलसीराम आदि शामिल रहे।
error: Content is protected !!
×