मनरेगा के कार्यों की हो समीक्षा
सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने निर्देश दिया है कि मनरेगा कन्वर्जन्स के अन्तर्गत निर्धारित परियोजनाओं के सापेक्ष तत्काल मस्टर रोल जारी करते हुए श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराये। अपने चेम्बर में आयोजित सिचाई विभाग के अन्तर्गत आने वाले विभागों के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि मनरेगा के अन्तर्गत प्रारम्भ किए गये कार्यो पर निर्धारित मानक/गुणवत्ता के बोर्ड अनिवार्य रूप से कार्य स्थल पर स्थापित कराये।
उन्होने निर्देश दिया कि स्वीकृत कार्यो पर प्रथम किश्त के रूप में जारी 40 प्रतिशत धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें ताकि दूसरी किश्त अवमुक्त की जा सकें। उन्होने समीक्षा में पाया कि लधु सिचाई विभाग ने 350 स्वीकृत कार्यो के सापेक्ष 185 कार्यो पर मस्टर रोल जारी किया है तथा 6361 श्रमिको को कार्य दिया है, 39 कार्यो का भुगतान भी कर दिया गया है।
उन्होने समीक्षा में पाया कि नलकूप विभाग द्वारा 55 स्वीकृत कार्यो के सापेक्ष 39 कार्यो का 125 मस्टर रोल जारी कर दिया है। इसके द्वारा 4003 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। सरयू नहर खण्ड-4 बस्ती द्वारा स्वीकृत 18 कार्यो के सापेक्ष 87 मस्टर रोल जारी किए गये है तथा 850 मजदूरों को काम दिया गया है। सरयू नहर खण्ड-अयोध्या द्वारा 05 स्वीकृत कार्यो के सापेक्ष 44 मस्टर रोल जारी करते हुए 387 मजदूरों को काम दिया गया है। सरयू नहर खण्ड-3 गोण्डा ने 06 स्वीकृत कार्यो पर 83 मस्टर रोल जारी करते हुए 762 मजदूरों को काम उपलब्ध कराया है। बाढ कार्य खण्ड प्रथम बस्ती ने 03 स्वीकृत कार्यो के सापेक्ष 57 मस्टर रोल जारी कराया है तथा 526 मजदूरों को काम दिया है।
समीक्षा में उन्होने पाया कि सरयू डेªनेज खण्ड सिद्धार्थ नगर ने 04 कार्य स्वीकृत कराया था परन्तु किसी कार्य पर न तो मस्टर रोल जारी हुआ है और न ही कोई काम शुरू हुआ है। इस पर सीडीओ ने असंतोष व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।
बैठक का संचालन उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह ने किया। उन्होने बताया कि बाढ खण्ड द्वारा ब्लाक दुबौलिया में काशीपुर दुबौलिया तटबन्ध, बहादुरपुर में शैफाबाद कलवारी मार्जिंनल तटबन्ध तथा कुदरहाॅ ब्लाक में कलवारी रामपुर बाॅध का सुदृढीकरण कराया जा रहा है। बैठक में अधिशासी अभियन्ता राकेश कुमार गौतम, लधु सिचाई से राजेश कुमार, नलकूप, सरयू नहर खण्ड अयोध्या, गोण्डा, सिद्धार्थ नगर तथा बाढ कार्य के अभियन्तागण उपस्थित रहें।