मीडिया दस्तक ने मनाया अपना स्थापना दिवस
बस्ती :-मंडल मुख्यालय से संचालित मीडिया दस्तक न्यूज़ का 5 वां स्थापना दिवस समारोह प्रेस क्लब सभागार में धूमधाम से मनाया गया। कोविड-19 की चुनौतियों के बीच शत प्रतिशत प्रोटोकाल का पालन करते हुये कार्यक्रम सम्पन्न कराने पर आगन्तुकों ने प्रबंधन की तारीफ की। मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा मेहनत, लगन, मेधा और निरन्तरता से कम संसाधनों में भी अच्छा मुकाम और सामाजिक प्रतिष्ठा हासिल की जा सकती है। मीडिया दस्तक इसका बेहतर उदाहरण है।
उन्होने स्थापना से लेकर आज तक मीडिया दस्तक को करीब से जानता हूं, यहां पत्रकारिता की वह धारा बह रही है जिसकी देश और समाज को जरूरत है। इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्रनाथ तिवारी, दिनेश श्रीवास्तव, महराजगंज के तहसीलदार मो. जसीम, राना दिनेश प्रताप सिंह, डा. अनिल कुमार मौर्य ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। अजीत श्रीवास्तव, डा. वीके वर्मा ने समसामयिक काव्य रचना प्रस्तुत की।
अनूप खरे, आनंद राजपाल, सुनील भट्ट, नरेन्द्र सिंह, महेन्द्र तिवारी, गुलाब श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, राजेश चित्रगुप्त, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार पाण्डेय, प्रेमशंकर द्विवेदी, मनमोहन श्रीवास्तव, डा. संजय द्विवेदी, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों के साथ ही संचालक अविनाश श्रीवास्तव, पत्रकार देवानंद पाण्डेय, राजन चौधरी, विश्वपति वर्मा, राकेश तिवारी, सुनील भट्ट, संजय श्रीवास्तव, राजकुमार पाण्डेय को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के मद्देनजर उचित दूरी और सेनेटाइजेशन का ध्यान रखा गया साथ ही जिसके पास मास्क नही था उन्हे मास्क बांटक गये। अंत में संपादक अशोक श्रीवास्तव ने सभी के सहयोग के प्रति आभार जताया।