मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बस्ती मंडल के निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा की - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बस्ती मंडल के निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा की

बस्ती :-   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए आवश्यक निर्देश दिया साथ ही जनप्रतिनिधियों  और अधिकारियों से प्रस्ताव भी सुना।

उन्होंने कहा कि रुधौली चीनी मिल का गन्ना किसानों का बकाये का भुगतान अगले पेराई सत्र के पूर्व कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि चीनी मिल के प्रदूषित केमिकल आमी नदी में गिराने से रोके ताकि पानी प्रदूषित न हो। उन्होंने रुधौली चीनी मिल के गोडाउन का तत्काल जांच करा कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बस्ती मंडल के निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया कि गन्ना किसानों के बकाए 42 करोड़ के भुगतान के लिए बस्ती एवं वाल्टरगंज चीनी मिलों को शीघ्र नीलाम कराने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि वर्ष 2018-19 में 52 सड़कों के टेंडर एवं गुणवत्ताविहीन कार्यों में संबंधित दोषी अभियंताओं से वसूली करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भ्रष्टाचार किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा कदाचार के दोषी अधिकारी, कर्मचारी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिया कि 31 अक्टूबर 2020 तक संतकबीरनगर में जिला कारागार का निर्माण पूरा करा कर संचालित कराएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि 90 दिन के भीतर टेंडर की कार्यवाही अवश्य पूरी कर ली जाए ताकि निर्माण कार्य में विलंब ना हो। उन्होंने निर्माण कार्यों को समय से पूरा कराने पर भी बल दिया है।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य पूरा कराने का अनुरोध किया, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके और ये संस्थान पूरी क्षमता से कार्य कर सकें। उन्होंने बस्ती शहर में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य तेजी से कराने का भी अनुरोध किया।
विधायक दयाराम चैधरी ने महादेवा अग्निशमन केंद्र, मूडघाट से दुबौला मार्ग 2 लेन करने, दो राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, कठइया नाला की सफाई, खेल मैदान, पार्क के लिए अनुरोध किया।
विधायक अजय सिंह ने अटल आवासीय स्कूल का निर्माण शुरू कराने, माझाकिरता में पीपे का पुल, एक आईटीआई बनाने का अनुरोध किया।
विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ल ने कहा कि बिजलीघर, दो पुल, फायर स्टेशन बनाने के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दिया।
विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि भानपुर नगर पंचायत को वर्किंग कैपिटल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
विधायक रवि सोनकर ने कहा कि कछुआरेघाट पर पुल, बनकटी में खेलकूद मैदान तथा फायर स्टेशन के लिए अनुरोध किया। उन्होंने महाविद्यालय को वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने तथा बाढ़ के दौरान खाद्यान्न राहत किट वितरण करने के लिए आभार व्यक्त किया।
बैठक में मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर ने 50 करोड़ रुपए से ऊपर की निर्माण परियोजनाओं, विकास कार्यों, कोविड-19 के प्रबंधन एवं अन्य मंडल स्तरीय विकास योजनाओं की जानकारी दिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 10 करोड़ से ऊपर की निर्माण परियोजनाओं तथा विकास कार्यों, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, एक जनपद एक उत्पाद की प्रगति की जानकारी दिया। इस अवसर पर सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, संयुक्त विकास आयुक्त विजय श्रीवास्तव, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या एनएन राय भी उपस्थित रहे।

×