मुझ पर लगे सारे आरोप झूठे है - कोटेदार - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

मुझ पर लगे सारे आरोप झूठे है – कोटेदार

बस्तीः –  सदर विकेस खण्ड के चौबाह ग्राम सभा के कोटेदार ने खुद पर लगे आरोपों का खण्डन करते हुये इसे झूठ और मनगढ़न्त बताया है। यहां मीडिया का जारी बयान में कोटेदार बाबूलाल ने कहा पिछले दिनों कुछ लोगों ने द्वेषवश राशन का मानक के अनुसार वितरण न करने और राशन की कालाबाजारी का आरोप लगाया था। सितम्बर महीने में चने के वितरण को लेकर शिकायत की गयी है जबकि मानक के अनुसार लाभार्थियों को वितरण किया गया है। सबको पूरा 2 किलो चना दिया गया है। कोटेदार ने कहा शिकायतकर्ता राजनैतिक व्यक्ति हैं। पूर्व में प्रधान और कोटेदार रह चुके है और पुनः चुनाव लडना चाहते हैं। इसी वजह से चर्चा में आने के लिए निराधार आरोप लगा रहे है। जो भी आरोप हैं वो निराधार है और दुर्भावना से ग्रस्त हैं। आरोपों के संबंध में ग्रामवासियों से भी जानकारी ली जा सकती है सभी पूरी तरह संतुष्ट है।

error: Content is protected !!
×