मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने सौंपा नियुक्ति हेतु ज्ञापन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने सौंपा नियुक्ति हेतु ज्ञापन

बस्ती :-  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, मण्डल अध्यक्ष माहेताब अहमद के संयोजन में संघ पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय को ज्ञापन देकर मृतक आश्रित नियुक्तियों को निस्तारित कराये जाने की मांग किया।

ज्ञापन लेते हुये संघ प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि अब किसी भी मृतक आश्रित शिक्षक के पाल्य को उसकी योग्यतानुसार ही नियुक्ति दिया जायेगा, जो मृतक आश्रित पहले से कार्यरत हैं उनके पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही है। संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि जनपद के किसी भी मृतक आश्रित के नियुक्ति प्रक्रिया में आर्थिक शोषण नहीं होने पायेगा और योग्यता के अनुरूप नियुक्ति कराने में संघ हर स्तर पर सहयोग करेगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के संजय कुमार पाण्डेय, हिमांशु विश्वकर्मा, अनूप कुमार, प्रभात शुक्ल,ऋषि सिंह, अमित गिरी, राजकुमार आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×