युवा समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी ने धूमधाम से मनाया सांसद प्रवीण निषाद का जन्मदिन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

युवा समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी ने धूमधाम से मनाया सांसद प्रवीण निषाद का जन्मदिन

संतकबीरनगर :-  समाजसेवी और प्रभा ग्रुप के चेयरमैन वैभव चतुर्वेदी के आवास पर संतकबीर नगर के लोक प्रिय सांसद प्रवीण निषाद ने पहुंचकर शिष्ठाचार मुलाकात की ।

राजनैतिक मुद्दो पर भी घंण्टो वार्ता चली, सांसद प्रवीण निषाद को वैभव चतुर्वेदी ने स्मृती चिन्ह भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की।

इस अवसर उपस्थित जनों के बीच सांसद ने वैभव चतुर्वेदी के सामाजिक कार्यो की प्रसंशा करते हुए कहा कि जिस प्रकार वैभव जी समाज के उत्थान ,गरीबों की सेवा,करते हुए जिस प्रकार युवाओं को साथ लेकर सामाजिक कार्यो में अपनी उर्जावान सोच विचारधारा के साथ सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहते है वर्तमान समय में वैभव चतुर्वेदी जैसे युवा तेज तरार्र समाजसेवी की जरूरत इस समाज को है।

उन्‍होने आगे कहा कि मैने हमेशा उन लोगों की लड़ाई लड़ने का काम किया है जो पीडि़त हैं। अन्‍त तक यह लड़ाई जारी रहेगी। लोगों का स्‍नेह और सम्‍मान को भुलाया नहीं जा सकता है। जन्‍मदिन के अवसर पर भारी संख्‍या में लोगों ने पहुंचकर उन्‍हें बधाई दी। युवा समाजसेवी के घर सांसद प्रवीण निषाद औपचारिक मुलाकात को लेकर राजनैतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है।

इसको इस अवसर जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी,दिनेश शर्मा राजेश पांडेय, रवि प्रताप सिंह ,विजय कुमार राय ,रितेश त्रिपाठी, आदर्श प्रकाश शुक्ला सतीश चन्द कुशवाहा,आसिफ खांन,शेरा मार्या,संतलाल मौर्या,अजय पाण्डेय,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
×