योगाचार्य डॉ रमेश चन्द्रा राज्य संयोजक व प्रोफेसर डा. नवीन सिंह सह राज्य संयोजक नियुक्त - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

योगाचार्य डॉ रमेश चन्द्रा राज्य संयोजक व प्रोफेसर डा. नवीन सिंह सह राज्य संयोजक नियुक्त

ग्लोबल टेच इंटरनेशनल उत्तर प्रदेश का राज्य संयोजक योगाचार्य डॉ रमेश चन्द्रा व सह राज्य संयोजक नियुक्त हुये – प्रोफेसर डा. नवीन सिंह

बस्ती । ग्लोबल टेच इंटरनेशनल ने योग, एक्यूप्रेशर, आर्युवेद, प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में ढाई दशक से सक्रिय योगाचार्य डॉ रमेश चन्द्रा राज्य संयोजक व प्रोफेसर डा. नवीन सिंह को उत्तर प्रदेश का सह राज्य संयोजक नियुक्त किया है।

जीटीआई के सी ई ओ डॉ संजीव पांडेय ,प्रोफेसर विद्या भूषण जी ने ग्लोबल टेच इंटरनेशनल के आजीवन सदस्य प्रोफेसर डा. नवीन सिंह को उत्तर प्रदेश का सह राज्य संयोजक नियुक्त करते हुये कहा है कि वे चिकित्सा सेवा, परामर्श, प्रशिक्षण के साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्यो में अपना श्रेष्ठतम योगदान देते रहेंगे।

 

डा. सिंह को आजीवन सदस्य ग्लोबल टेच इंटरनेशनल उत्तर प्रदेश का सह राज्य संयोजक नियुक्त किये जाने पर मुख्य रूप से प्रोफेसर जे.पी. अग्रवाल, ई. जयपाल दास, प्रोफेसर एम.वी. त्रिपाठी, प्रोफेसर अर्चना दूबे, प्रोफेसर शंकर कुमार सान्याल, प्रोफेसर डॉ एन.पी. सिंह , प्रोफेसर सुश्री अर्चना दुबे ,योगाचार्य डॉ रमेश चंद पटेल , प्रोफेसर रामकुमार शर्मा , प्रोफेसर विशाल जयसवाल, सीईओ अनिल शुक्ला, जयप्रकाश सिंह, डॉ एलके राय, रेड का सोसाइटी के सचिव सरदार कुलविंदर सिंह ओम प्रकाश आर्य ,विश्वनाथ शर्मा डॉ प्रवेश कुमार , गरुड़ध्वज पांडे, सुभाष चंद आर्य, राम मोहन पाल, कराटे प्रशिक्षक उमेश मद्धेशिया ,डॉ पंकज गौतम, चंद्र प्रकाश चौधरी ,सन्नो दुबे आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!
×