योगीराज में जांच के नाम पर कमीशन खोजते है जेई व अधिकारी-सुदामाजी - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

योगीराज में जांच के नाम पर कमीशन खोजते है जेई व अधिकारी-सुदामाजी

बस्ती :- (संवाददाता)/ आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काशीपुर में जडे गये ताले व शौचालय निर्माण हेतु लाये गये थर्ड क्वालिटी के ईंट को दिखाते हुए समाजसेवी ने कहा कि विकास कार्यों में हो रही अनियमितता के जिम्मेदार महज ठेकेदार व स्थानीय कर्मचारी नहीं अपितु जे.ई.व उच्चाधिकारी हैं जो कि चंद नोटो की गड्डी के नीचे सारी अनियमितताओं को ढक देते हैं अन्यथा यदि शिकायत उपरांत स्थलीय जांच कर कार्यवाही की जाय तो विकास कार्यों में इस तरह का खुला लूट बंद हो जाय।

उन्होंने कहा कि मेरे एक वर्ष के लगातार शिकायत के बाद जहां ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के कार्यकाल में निर्मित इस चिकित्सालय में चिकित्सक आते ही नहीं रात में तो ताला जड दिया जाता है वहीं विधानसभा के अधिकांश सरकारी चिकित्सालयों के निर्माण कार्य में व्यापक अनियमितता व्याप्त है।

उन्होंने बताया कि पिछले माह सम्पूर्णसमाधान दिवस में हमने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत के शौचालय में किये गये थर्ड क्वालिटी ईंट के प्रयोग व पूर्व में निर्मित भवन के उजडते प्लास्टर सहित अनेक कमियों का फोटो के साथ शिकायत किया था।

जिसपर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे सिद्ध होता है कि निर्माण कार्य में जांच हेतु नियुक्त जेई व उच्चाधिकारियों का मानक कार्य की गुणवत्ता नहीं अपितु कमीशन है यदि विक्रमजोत की अनियमितता की जांच कर कठोर कार्यवाही होती तो आज काशीपुर में खुलेआम गुणवत्ता से खिलवाड़ न होता ।

उन्होंने कहा कि यदि जांच अधिकारियों के इस कृत्य पर कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड नहीं किया गया तो हम जनहित में सरकारी धन के बंदरबाट के खिलाफ धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

error: Content is protected !!
×