रक्तदान के लिये रोटरी क्लब ग्रेटर ने कराया 65 व्यक्तियों का पंजीकरण
बस्ती :- रोटरी क्लब ग्रेटर द्वारा पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा में क्लब उपाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा के संयोजन में ब्लड गु्रपों की जांच कराते हुये उनका रक्तदान के लिये पंजीकरण किया गया। कुल 65 व्यक्तियों ने अपना पंजीकरण कराया।
डा. वर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रेटर द्वारा रक्तदान के लिये शिविर लगाकार लोगों को प्रेरित किया जाता है। ब्लड गु्रप की जांच के बाद जिन 65 लोगों का पंजीकरण किया गया है, आवश्यकता पड़ने पर वे मरीजों को रक्त देकर उनके जीवन की रक्षा कर सकेंगे।
ब्लड गु्रप की जांच में जिला अस्पताल ब्लड बैंक की टीम में शामिल अनुराधा सिंह, अभिषेक सिंह, कीर्ति आनन्द, रूपम सोनी आदि ने सहयोग किया। रोटरी ग्रेटर अध्यक्ष किशन गोयल, रोटेरियन लक्ष्मीकान्त पाण्डेय, अच्युत अग्रवाल, राजेश्वरी वर्मा आदि ने सहयोग किया।