राष्ट्रीय पोषणमाह का शुभारंभ किया सीडीओ ने
बस्ती:- राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत आईसीडीएस विभाग के द्वारा शासन स्तर से निर्दिष्ट दैनिक गतविधियों का सतत् आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में आज पोषण रंगोली गतिविधि का आयोजन जनपद के बादशाह मैरेज हाल में सकुशल सम्पन्न किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों के समूह सहित अन्य उपस्थित गणमान्य के मध्य पोषण माह के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए दैनिक जीवन में संतुलित पोषक आहार की महत्ता एवं कोविड-19 के अन्तर्गत स्वच्छता पर लोगों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सावित्री देवी ने किशोरियांे की टीम के द्वारा तैयार किए गये पोषण रंगोली का अवलोकन मुख्य विकास अधिकारी को कराया। उन्होने बच्चियों एवं महिलाओ द्वारा तैयार पोषण रंगोली की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया तथा उन्होने टीम के प्रथम कु0 रागिनी, द्वितीय कु0 गुडिया एवं तृतीय श्रेया शुक्ला को प्रमाण पत्र प्रदान किया।