राष्ट्रीय लोकदल ने आयोजित किया केंद्र सरकार की बुद्धि की शुद्धि के लिए यज्ञ - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

राष्ट्रीय लोकदल ने आयोजित किया केंद्र सरकार की बुद्धि की शुद्धि के लिए यज्ञ

बस्ती:- कृषि कानूनों को वापस लिये जाने की मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर जारी आन्दोलन में किसानों व सरकार के बीच गतिरोध कायम है। राष्ट्रीय लोकदल की जिला इकाई की ओर से रोडवेज स्थित रानी लक्ष्मी मार्केट में बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने कहा केन्द्र सरकार की नजर में अडानी और अंबानी महान देशभक्त और अन्नदाता आतंकवादी है। पूरा देश सरकार का नजरिया देख रहा है। रालोद के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिये भगवान से प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर राय अंकुरम श्रीवास्तव, शेर सिंह, वकास अहमद, आरपी चौधरी, मनीष सिंह राना, अतुल सिंह, द्वारिका सिंह, सुजीत शुक्ला, उदयभान यादव, बब्बू खान, मनोज आदि मौजूद रहे।बड़त:-

error: Content is protected !!
×