रूधौली विधायक संजय जायसवाल की पहल पर 2 माह की फीस और कुल फीस का 10% माफ करेगा सेट बेसिल स्कूल,धरना समाप्त - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

रूधौली विधायक संजय जायसवाल की पहल पर 2 माह की फीस और कुल फीस का 10% माफ करेगा सेट बेसिल स्कूल,धरना समाप्त

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात ) फीस माफी को लेकर अभिभावकों और सेंट बेसिल स्कूल के बीच चल रही रस्साकसी अंत में आज रात लगभग 9 बजे रूधौली विधायक संजय प्रताप जयसवाल और प्रिंसिपल के बीच हुई बैठक के बाद समाप्त हुई।

कोरोना की वजह से सभी की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है इसलिए अभिभावकों द्वारा फीस माफी की मांग बहुत समय से कि जा रही थी ।लेकिन सेंट बेसिल स्कूल का प्रबंधन किसी तरह की रियायत देने की जगह फीस ना जमा करने पर नाम कटने की तैयारी में था। जिसको लेकर अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन से कई बार बात हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला।

आज फिर एक बार जब फीस का दबाव बनाया जाने लगा तो अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया ।लाख कोशिश के बाद भी कोई हल नहीं निकला। रात को लगभग 8 बजे के आसपास रूधौली के विधायक संजय जायसवाल भी अभिभावकों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंच गए। विधायक के पहुंचने से लोगो को राहत की उम्मीद नजर आने लगी और अंत में विधायक संजय जायसवाल के दबाव में विद्यालय प्रबंधन 2 महीने की फीस और कुल फीस का 10% माफ करने को तैयार हो गया।

प्रिंसिपल ने विधायक संजय जायसवाल को आश्वासन दिया कि सभी की 2 महीने की पूरी फीस और कुल फीस का 10% माफ किया जाएगा। रात लगभग नौ बजे इसी आश्वासन के साथ धरना समाप्त हो गया।
अभिभावकों ने विधायक संजय को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि विधायक जी के प्रयास से फीस माफी हो सकी है ।

इस अवसर पर राम जी पांडेय(देव फाउंडेशन),अजित शुक्ला’विजय,ज्ञान, एहतशान, विमला चौधरी,प्रीति ,माया,किरण,अबिशेक, पंकज,सरवर हुसैन, मनोज, अमर सोनी, अजय श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि चिंता हरन पांडेय,आदि के साथ अभिभावकों उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
×