रोटरी क्लब ने आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर ,262 मरीजों का उपचार - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

रोटरी क्लब ने आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर ,262 मरीजों का उपचार

बस्ती :- रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर की ओर से बुधवार को क्लब अध्यक्ष किशन गोयल के संयोजन में बस्ती सदर विकास खण्ड के बेलगड़ी गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करने के साथ ही खैर मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनवाया गया।

क्लब उपाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि कोरोना संकट काल को देखते हुये अनेक मरीज अस्पतालों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं ऐसे में रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर पुनीत कार्य किया है। आयोजक सन्तोष शुक्ल ने बताया कि शिविर में 262 से अधिक मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क औषधि उपलब्ध कराया गया। रोटेरियन लक्ष्मीकान्त पाण्डेय ने बताया कि शिविर में आने वालों में कोरोना से बचाव के लिये मास्क, साबुन आदि का वितरण हुआ।

शिविर में डा. बी.के. गुप्ता, डा. मोहरूद्दीन, डा. अख्तर, डा. रीतेश चौधरी ने मरीजों का परीक्षण किया। स्वास्थ्यकर्मी रंजना चौधरी, सुजीत कुमार, उमेश शर्मा, अभिषेक चौधरी, आदि ने योगदान दिया। शिविर को सम्पन्न कराने में रोटेरियन प्रतिभा गोयल, कवीश अबरोल, वामिक मेराज, श्रीकान्त शुक्ल के साथ ही क्षेत्रीय नागरिकों ने योगदान दिया।

error: Content is protected !!
×