रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर एवं राजेंद्रा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन 21को
बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात ) रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के जनसंपर्क अधिकारी रोटेरियन एल के पाण्डेय ने जारी प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर तथा राजेंद्रा हॉस्पिटल राजेंद्रनगर कडर, बस्ती मुंडेरवा मार्ग के सौजन्य से दिनांक 21 फरवरी 2021 दिन रविवार प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक निशुल्क विशाल स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है।
अति व्यस्ततम जिंदगी में अक्सर लोग शुगर, दिल की बीमारी तनाव अन्य तमाम बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं यदि हम लोग एक चम्मच कम चार कदम आगे मतलब चावल चीनी तेल का प्रयोग कम करें सुबह शाम पैदल चलें हमेशा छोटे-छोटे कामों के लिए वाहन का प्रयोग ना करें तो बीमारियों से कुछ हद तक छुटकारा पा सकते हैं।
आपके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए राजेंद्रा हॉस्पिटल द्वारा बाल रोग स्त्री रोग, शुगर, दिल से संबंधित बीमारी,किडनी पेशाब संबंधी परेशानी,प्रसूती यवं जच्चा बच्चा , दंत रोग तथा अन्य बीमारियों के निःशुल्क परामर्श एवं इलाज किया जाएगा।
शुगर एक्स-रे अल्ट्रासाउंड खून पेशाब की जांच दवाइयां की सुविधा निशुल्क है।
इस शिविर में अनुभवी चिकित्सक डॉ ईशा कपूर, डॉक्टर पीपटेल डॉ एस पाल ठाकुर, डॉक्टर नौशाद, डॉ पीएन यादव वा अन्य अनुभवी चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवम इलाज किया जाएगा।
इस शिविर के संयोजक रोटेरियन वामिक मिराज, रोटेरियन मुनीर उद्दीन अहमद, रोटेरियन योगेश मिश्रा, रोटेरियन श्रीकांत, रोटेरियन डॉ विनोद अग्रहरि, रोटेरियन कबीस ओबरॉल रोटेरियन त्रिपुरारी शंकर श्रीवास्तव के द्वारा सहयोग किया जाएगा।
शिविर में पंजीकरण हेतु नंबरों पर संपर्क करें 8948000777
9919595500
8948070017।