रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउनव इनरव्हील क्लब बस्ती ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन,21 लोगो ने किया रक्तदान - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउनव इनरव्हील क्लब बस्ती ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन,21 लोगो ने किया रक्तदान

बस्ती :- (संवाददाता)/ आज दिनांक 27 दिसंबर 2020 को रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउनव इनरव्हील क्लब बस्ती के तत्वाधान में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस महा रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर सबको सम्बोधित करते हुए रोटरी क्लब बस्ती के अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि इस दान से हार्ट अटैक कि संभावनाएं कम जाती है और  वजन कम करने में मदद मिलती है ।नियमित रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है खून डोनेट करने से लिवर से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है।यदि आप नियमित रक्तदान करने से आयरन की मात्रा को बैलेंस में रखने में मदद मिलती ,लिवर हेल्दी बनता है और कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है। रक्तदान हम किसी का जीवन बचा सकते हैं ।

पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता ने कहा कि कुछ बीमारियां जो शरीर में रहती हैं सतत रक्तदान करने से उनका परीक्षण भी हो जाता है और शुद्ध रक्त का निर्माण होना शुरू हो जाता है ।

इस अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती के असिस्टेंट गवर्नर महेंद्र कुमार सिंह रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव रोटेरियन अरुण कुमार रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव रोटेरियन कुलदीप सिंह रोटेरियन मनोज अग्रवाल रोटेरियन विवेक वर्मा रोटेरियन ऋषभ राज रोटेरियन प्रदीप सिंह रोटेरियन आशीष कुमार श्रीवास्तव रोटेरियन अनिल सिंह विनीत गुप्ता डॉक्टर स्वराज शर्मा कलीमुल्लाह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

  इस अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती के असिस्टेंट गवर्नर महेंद्र कुमार सिंह रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव रोटेरियन अरुण कुमार रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव रोटेरियन कुलदीप सिंह रोटेरियन मनोज अग्रवाल रोटेरियन विवेक वर्मा रोटेरियन ऋषभ राज रोटेरियन प्रदीप सिंह रोटेरियन आशीष कुमार श्रीवास्तव रोटेरियन अनिल सिंह विनीत गुप्ता डॉक्टर स्वराज शर्मा कलीमुल्लाह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे और रक्तदान करने वालों में महेंद्र कुमार सिंह विवेक वर्मा कुलदीप सिंह आशीष श्रीवास्तव उमंग शुक्ला सानू कुमार कनौजिया डॉक्टर दिलीप गुप्ता शकील अहमद मोहम्मद सलीम सुरेंद्र कलीमुल्लाह चंदन शैलेश शिवम वर्मा ऋषभ राज डॉ प्रदीप सिंह अभिषेक त्रिपाठी विनीत कुमार शैलेंद्र चौधरी ने रक्तदान किया।

ब्लड डोनेशन कैम्प मेंकुल 35 लोगों ने रजिस्टर्ड कराया परंतु जांच उपरांत 21 लोग रक्तदान के लिए फिट पाए गए ,उसमे से तीन लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए थे। कोरोना से स्वस्थ हुए लोगो ने नए साल जनवरी 2021 में प्लाज्मा देने के लिए अपना रेजिस्ट्रेशन कराया है।

ब्लड डोनेशन कैम्प को सफल बनाने में ओपेक कैली के ब्लड बैंक, चित्रांश क्लब, UPMRSA क्लब बस्ती,फिट फैमिली क्लब(हर्बा लाइफ)और ओम ऑर्थोपेडिक सेन्टर बस्ती के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।ब्लड बैंक के टीम से मुख्य सहयोगी डॉ स्वराज शर्मा,डॉ बबिता पांडे, राजेश बरनवाल,अर्जुन सिंह,गोविंद शुक्ला,विकास कुमार और ओमकार त्रिपाठी थे।

error: Content is protected !!
×