वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार

बस्ती :- पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रविन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव मय पुलिस टीम व प्रभारी स्वाट राजकुमार पाण्डेय मय टीम व SOG प्रभारी मृत्युजंय पाठक मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सक्रिय वाहन चोर व वाहन चोरी से सम्बंधित पार्ट्स खरीददार को फव्वारा व हरदिया तिराहा से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तो में राहुल कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी बड़ेबन हवेली खास थाना पुरानी बस्ती,अमर कुमार पुत्र गुरू प्रसाद गुप्ता उर्फ साधु निवासी बडेबन मड़वानगर थाना कोतवाली,दिनेशचन्द्र पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम बारीडिहा थाना महुली जनपद संतकबीर नगर हा0मु0 हर्दिया चौराहा थाना कोतवाली।आपको बताते चलें पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि भीड़-भाड़ वाले स्थान से गाड़ियों में मास्टर चाभी लगाकर गाडी चुरा लिया जाता है और गाडी व उनके पार्ट को अलग-अलग करके कबाड़ी दिनेश चन्द्र के दूकान हरदिया चौराहा पर बेच दिया जाता था | हम लोगों द्वारा विगत माह में कुल 18 गाड़ी चुराया गया था जिसमें से 4 गाड़ी का पार्ट नहीं खोल पाए थे, शेष गाडी का पार्ट्स खोलकर उक्त कबाड़ी को बेच दिया था | हम लोग इसलिए गाडी का पार्ट खोलकर बेचते हैं कि ताकि पकडे ना जा सके | अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि अपनी आवश्यकतानुसार चोरी के वाहनों का नंबर प्लेट बदलकर चलाते हैं, बाद में उसको एकांत जगह में ले जाकर उसके पार्ट्स खोलकर बेच देते हैं व शेष गाड़ी को वही छोड़ दिया जाता है |

अभियुक्त की निशानदेही पर उक्त गाड़ी व उनके पार्ट्स को बरामद किया गया | फर्द बरामदगी के आधार पर थाना कोतावाली जनपद बस्ती पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई अरविन्द कुमार शाही, उ0नि0 जनार्दन प्रसाद, उ0नि0 इन्द्रभूषण सिंह, उ0नि0 पवन मिश्रा, उ0नि0 सुरपति त्रिपाठी थाना कोतवाली जनपद बस्ती का0 मनोज राय , का0 मनिन्द्र चन्द्र ,का0 अभिषेक तिवारी, का0 देवेन्द्र निषाद स्वाट टीम जनपद बस्ती आदि शामिल रहे।

1
error: Content is protected !!
×