विकास प्राधिकरण की मनमानी और धन उगाही रोकने की मांग को लेकर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मण्डल ने सौंपा ज्ञापन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

विकास प्राधिकरण की मनमानी और धन उगाही रोकने की मांग को लेकर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मण्डल ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती । फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने गुरूवार को जिलाध्यक्ष डा. अश्विनी कश्यप के नेतृत्व में विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  को सम्बोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन अपर मण्डलायुक्त को देते हुये नागरिकों की समस्याओं के निराकरण, एवं भवन निर्माण, मानचित्र आदि को लेकर लोगों का अकारण उत्पीड़न, धन उगाही, आर्थिक शोषण बंद किये जाने, व्यवस्था को पारदर्शी और आम लोगों तक विधिक प्रकिया की जानकारी देने की मांग किया।
प्राधिकरण अध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन में  विकास प्राधिकरण के नियमों से लोगों को शिविर लगाकर अवगत कराये जाने,  भवन निर्माण कराने वालों से केवल सब डिविजनल चार्ज ही  उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के अनुरूप लिये जाने,  नक्शा निर्गत करने में विभिन्न चार्ज एवं धन उगाही बंद कराये जाने, कार्यालय पर अधिकारियों, कर्मचारियोें की मौजूदगी कार्य दिवस में सुनिश्चित कराये जाने आदि की मांग शामिल है।

ज्ञापन सौंपते हुये पदाधिकारियों ने प्राधिकरण अध्यक्ष एवं मण्डलायुक्त को बताया कि बस्ती विकास   प्राधिकरण गठन के साथ ही लोगों का आये दिन उत्पीड़न किया जा रहा है। लोगों की सुनवाई किये बिना उत्पीड़न सामान्य बात है। इसे तत्काल रोके जाने की जरूरत है। ज्ञापन सौंपने वालों मंें सूर्य कुमार शुक्ल, दिनेश चन्द्र दूबे, अदालत,  सुनील, धर्मेन्द्र दूबे आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×