विद्युत विभाग के पूर्ण कार्यबहिष्कार के मुद्दे पर प्रशासन ने कि बैठक - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

विद्युत विभाग के पूर्ण कार्यबहिष्कार के मुद्दे पर प्रशासन ने कि बैठक

बस्ती :- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आगामी 5 अक्टूबर से विद्युत विभाग की प्रस्तावित पूर्ण कार्य बहिष्कार को लेकर प्रशासनिक, पुलिस विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया। उन्होंने प्रस्तावित इस कार्य बहिष्कार के दृष्टिगत सभी एहतियाती उपायों को अपनाये जाने के साथ ही, कार्य करने वाले कार्मिकों एवं सब स्टेशनों आदि की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया।

उन्होने कहा कि सभी विद्युत स्टेशनों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी तथा 133 एवं 220 के0बी0ए0 के स्टेशनों पर मजिस्ट्रेट भी लगाये जायेगें, अनवरत विद्युत आपूर्ति के लिये वैकल्पिक व्यवस्था भी रखी जायेगी। उन्हांने कहा कि सुचारु रुप से विद्युत आपूर्ति हो, इसमें किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान न आये, यह अनिवार्य रुप से सुनिश्चित होनी चाहिये। उन्हांने कहा कि यदि कार्य करने वाले कार्मिकों को बाधित तथा विद्युत आपूर्ति में अवरोध उत्पन्न करने एवं किसी भी प्रकार का नुकसान पहुॅचाने का कार्य किया गया तो उससे सख्ती से निपटा जायेगा तथा ऐसे लोगो के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने की कार्यवाही भी होगी।

उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति आवश्यक सेवा से जुड़ा हुआ है। जन सुविधा के दृष्टिगत सुचारु रुप से विद्युत आपूर्ति हो तथा इस आवश्यक सेवा में कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिये एस्मा भी लगा हुआ है। इसके उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सभी कार्यरत विद्युत विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों का मोबाइल नम्बर तात्कालिक रुप से उपलब्ध करायें। साथ ही उन्हांने विद्युत व्यवस्था सुचारु बनाये रखने के लिये सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मी जो इस दौरान अपना कार्य करना चाहते है, उन्हें पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी। वे निडर होकर अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन करें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, एडीएम रमेश चंद्र, उप जिलाधिकारी आसाराम वर्मा, नीरज प्रसाद पटेल, आनंद श्रीनेत, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंतागण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
×