विधायक दयाराम चौधरी की पहल पर गनेशपुर दुबौला मार्ग के लिये 2 करोड़ अवमुक्त - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

विधायक दयाराम चौधरी की पहल पर गनेशपुर दुबौला मार्ग के लिये 2 करोड़ अवमुक्त

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) सदर विधायक दयाराम चौधरी की पहल रंग लायी और मूडघाट गनेशपुर दुबौला सम्पर्क मार्ग के निर्माण हेतु दो करोड़ की धनराशि निर्गत कर दिया गया है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधायक दयाराम चौधरी को भेजे स्वीकृत पत्र में कहा है कि यह मार्ग गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा कराया जाय, यदि कोई सुझाव हो तो वह भी बताये।

विधायक दयाराम चौधरी ने बताया कि मूडघाट गनेशपुर दुबौला सम्पर्क मार्ग की स्थिति काफी खराब हो गई थी, नागरिकों को आवागमन में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था।

इस मार्ग पर केन्द्रीय विद्यालय के साथ ही अनेक कल कारखाने, प्रतिष्ठान हैं। क्षेत्रीय नागरिक लगातार सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे और उनका प्रयास लगातार जारी रहा।

कहा कि अति शीघ्र सड़क निर्माण शुरू हो जायेगा और इससे नागरिकोें, छात्रों को आवागमन में सुविधा होगी। यह जानकारी विधायक के मीडिया प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने दी है।

error: Content is protected !!
×