विधायक संजय प्रताप ने किया सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण और कम्बल वितरण

बस्ती :- रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सल्टौआ विकास खण्ड क्षेत्र के मुस्तफाबाद में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण करने के साथ ही जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण किया। कहा कि लोगों को स्वच्छता अभियान से जुड़कर स्वयं शौचालय का प्रयोग करने के साथ ही स्वच्छ पेयजल का सेवन करना चाहिये जिससे वे बीमारियों से बचे रहे।
विधायक संजय जयसवाल ने कहा है कि कडाके की ठंड के कारण लोगोें को काफी असुविधा हो रही है। ऐसे में गरीबों, जरूरतमंदों में कम्बल वितरित कराने के साथ ही प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने की आवश्यकता है।इसलिए कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।
यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने एक विज्ञप्ति में दी है।

