व्यापार प्रतिनिधि मण्डल कार्यालय काल हुआ उद्घाटन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

व्यापार प्रतिनिधि मण्डल कार्यालय काल हुआ उद्घाटन

बस्ती :- मालवीय रोड स्थित बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यालय का भव्य उद्घाटन बुधवार को मुख्य अतिथि एवं पटरी व्यवसायी अली मोहम्मद उर्फ नाटे व जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि ने कहा आज व्यापार मंडल के कार्यालय का उद्घाटन करके गर्व महसूस कर रहा हूं।  व्यापारी नेता एवं जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने कहा व्यापारियों की एकजुटता और विश्वास से ही हमारा वजूद है। व्यापारियों की हर मुसीबत में संगठन उनके साथ रहेगा। उन्होने कहा किसी भी प्रकार का उत्पीड़न हो व्यापारी उसे बर्दाश्त करने की बजाय मुखर हों। संगठन की वेबसाइट बनकर तैयार है, अब व्यापारी अपने प्रतिष्ठान में बैठे कर संगठन की सदस्यता ले सकता है और अपनी बात भी कह सकेगा।

चौरसिया, आलम भाई, सुनील कुमार गुप्ता, रविन्द्र कश्यप, संजय अग्रहरि, सुनील श्रीवास्तव, मनोज अग्रवाल, अदालत प्रसाद, अनूप अरोरा, महिला विंग की सिम्मी भाटिया, संध्या दीक्षित, ज्योति पाण्डेय, गीता पाण्डेय, जलालुद्दीन, ऋषभ, अभिषेक, शिवा, अरविन्द चौधरी, आदित्य, मो. रफीक खां, भागवत बरनवाल, राजेश तिवारी, साइमन फारूकी, अमन जायसवाल, राजेश गुप्ता,महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में संजय द्विवेदी, मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव, रूधौली विधानसभा अध्यक्ष भूमिधर गुप्ता, अनिल सिंह, आत्मा प्रसाद पाठक, विष्णु गुप्ता, सोनू पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, अजीत श्रीवास्तव, शिवशंकर गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, सुरेश साहू, लालजी सिंह, राजीव अग्रवाल, विजय कुमार श्रीवास्तव, अवधेश गुप्ता, ओंमप्रकाश चौधरी, संजू आर्या, संतोष सिंह, सुभाष अग्रहरि, कालीकांत, हरीप्रसाद चौधरी, स्वर्णदीप सिंह, इन्द्रजीत सिंह, अशोक टेन्ट, विजय सोनी, विश्वनाथ अग्रहरि, राकेश बिन्नू, प्रदीप पाण्डेय, राकेश तिवारी, लालू यादव, कपीश मिश्र, राजेश पाण्डेय, राहिल खान, ध्रुवचन्द्र चौधरी, अश्वनी तिवारी, भाष्कर श्रीवास्तव, रवि चौधरी, श्यामनरायन यादव, श्रवण यादव आदि की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!
×