शनिवार को हुए सीएचसी पर बीजेपी नेता से मारपीट के आरोपी में प्रधान गिरफ्तार
बस्ती :- शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर भाजपा नेता विनीत तिवारी व डॉक्टर के बीच हुए वाद विवाद और हाथापाई मामले में जहां मुकामी पुलिस ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद की तरफ से दिए गए तहरीर पर विनीत तिवारी, तरुण तिवारी, ओम प्रकाश ओझा व आठ दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था वही विनय तिवारी के तरफ से दिए गए तहरीर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, चंद्र प्रकाश चौधरी, अभिषेक चौधरी, व ध्रुव चौधरी को आरोपी बनाया था । सुबह से शाम तक हुई रस्साकशी मे जहां शासन प्रशासन को धरना प्रदर्शन व मान मनौबल में है काफी मशक्कत करनी पड़ी वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर के आश्वासन पर जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश पर धरना खत्म किया गया था। इसी कड़ी में भाजपा नेता के द्वारा दिए गए तहरीर के एक आरोपी चंद्र प्रकाश चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अन्य की तलाश जारी है।