शहर के बीचोबीच चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री पुलिस को भनक नहीं

बस्ती :- शहर से सटे बड़ेवन फ्लाईओवर की सर्विस रोड पर चोरी छिपे चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री का स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस की एक संयुक्त टीम ने खुलासा किया है। छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब, बारकोड, खाली शीशी और अन्य सामान बरामद किया है। एएसपी रविंद्र सिंह, सीओ सिटी गिरीश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए।
एएसपी ने बताया कि मौके से राजू निवासी कप्तानगंज को पकड़ा गया है। चार सरकारी देशी शराब की दुकान पर नकली शराब सप्लाई करने की बात सामने आयी है। इन दुकानों के सेल्स मैनों से पूछताछ की जा रही है। बताया कि इसी माह स्वाट टीम ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र में स्प्रिट से शराब तैयार करने वाले एक गिरोह के सात सदस्यों को कप्तानगंज थाने के तेलियाडीह गांव के पास से पकड़ा था। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस रैकेट में शामिल लोगों तक पहुंचने में लगी थी।
इसी आधार पर मंगलवार की शाम को कोतवाल रामपाल यादव और स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पांडेय को सूचना मिली कि बड़ेवन पुलिस चौकी के पास एक किराए के मकान में अवैध शराब का निर्माण कर उसे दुकानों पर सप्लाई किया जा रहा है।
सूचना पर कोतवाल और स्वाट टीम प्रभारी ने बताए गए मकान पर दबिश दी तो वहां एक कमरे में 649 देशी शराब की पैक हुई शीशियां बरामद हुई। मौके पर 6500 शीशी के ढक्कन, 500 खाली शीशी, 16 हजार नकली बार कोड बरामद किया गया। जिला आबकारी अधिकारी नवीन सिंह और निरीक्षक सदर गिरीश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर शराब की जांच की और इसे नकली शराब बताया। पुलिस ने बरामद माल को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव मय टीम व प्रभारी स्वाट राजकुमार पाण्डेय मय टीम की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर बड़ेबन के पास से अवैध नकली शराब बनाने का कारखाना सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त रविंद्रप्रताप उर्फ राजू पुत्र गंगा सरन निवासी लैहिलवारा कप्तान गंज और मोहित अग्रहरि पुत्र रामचंद्र अग्रहरि निवासी तेलियाडीह थाना कप्तानगंज ने बताया कि हमको स्प्रीट व ढक्कन तथा बार कोड स्टीकर मोहित अग्रहरी लाकर देते हैं, मैं यह मकान किराये पर लिया हुं, देशी शराब की खाली शीशी कबाड़ी वालों से खरिद लेता हुं, स्प्रीट में कुछ पानी मिलाकर सेंट डालकर नया नकली ढक्कन व नया नकली बार कोड लगाकर पैक कर देता हुं, जब माल तैयार हो जाता है तो अपनी कार अल्टो से सप्लाई करता हुं तथा मोहित अपने स्कार्पियों से सप्लाई करता है ।
हमारे यहां बना नकली देशी शराब सरकारी ठेका वाली दुकानों पर बिकता है वह लोग इसे असली बनाकर बेचते हैं, हम लोग सरकारी ठेके पर एक शीशी 25 से 30 रुपये में बेचते हैं सेल्स मैन व दुकान मालिक सरकारी दाम पर बेंचते हैं । मिला रुपया हम आपस मे बांट लेते है।
पुलिस ने इनके निशानदेही पर 690 शीशी बंटी बबली नकली देशी शराब , 7500 शराब के ढक्कन नकली , 16,000 नकली बार कोड स्टीकर , रेक्टी फाइड स्प्रीट 130 लीटर , सेन्ट औरेन्ज व रोज फ्लेवर के 30 शीशी , ग्रेट लाइफ तेल एक फाइल , खाली शीशी बन्टी बबली 500 , एक स्कार्पियो UP 32-EE 9990 , एक अल्टो (K10) UP 51 AH 0611 , एक अपाची UP 51 AR 3653 व एक बूलेट UP 51 AQ 6111 बरामद करते हुए थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 474/2020 धारा 272, 273, 420, 467, 468, 471 IPC व 60,60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।

