शास्त्री चौक पर चार दिन से चल रहा था धरना,महोत्सव को देखते हुए कल देर रात जबरन हटवाया गया - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

शास्त्री चौक पर चार दिन से चल रहा था धरना,महोत्सव को देखते हुए कल देर रात जबरन हटवाया गया

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात संवाददाता )/  

अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह में बस्ती महोत्सव की तैयारियां में जहां प्रशासन और जनप्रतिनिधि जोर शोर से लगे हुए है वहीं दूसरी तरफ कुछ ही दूर शास्त्री चौक पर कांदू व कसौधान समाज का पिछडा जाति प्रमाण पत्र जारी करने और अन्य चार मांगों को लेकर आमरण अनशन कल तक जारी था। अनशन समाप्त करवाने के सारे प्रयास समाचार मिलने तक विफल रहे थे। मौके पर सांसद और एडीएम मामले को निपटान की कोशिश में लगे रहे ।

सूत्रों की माने तो सांसद ने 22 फरवरी के बाद उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया साथ ही बस्ती महोत्सव का भी हवाला दिया लेकिन कुछ हल नहीं निकला।

जिलाध्यक्ष वृजकिशोर कसौधन ने प्रशासन द्वारा दबाव बना कर अनशन समाप्त करवाने और जगह खाली करवाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने  कहा कि प्रशासन संगठन के पदाधिकारियों को जबरदस्ती हटाने का प्रयास कर रहा है यह कार्य न्यायसंगत नही है। जबकि धरना प्रदर्शन शुरू होने के पहले अवगत कराया गया था। जबकि हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से शास्त्री चौक पर अमरण अनशन कर रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार जब अनशनकारी नहीं माने  तो गुरुवार की देर रात प्रशासन ने पुलिस बल का प्रयोग कर धरना स्थल खाली करवाया और अनशनकारियों को कोतवाली भेजवादिया।

उनकी मांगे

चार सूत्रीय मांग है –

  • कांदू कसौधन का स्थलीय पूछताछ करके पिछडा प्रमाण पत्र शासनादेश के अन्तर्गत तुरन्त जारी करने,
  • 18 सितम्बर 2015 के आदेश संख्या 308 के क्रम कार्यालय तहसीलदार द्वारा संख्या 1940 का पालन कराने,
  • ओबीसी का आदेश सम्पूर्ण जिले में प्रभावी बनाने व आनलाइन होने के एक सप्ताह के अन्दर प्रमाण पत्र जारी किया जाए।

मौके पर संगठन के परमात्मा प्रसाद मद्धेशिया, जिला महामंत्री हरिमूर्ति सिंह मनोज युवा इकाई के महामंत्री रवि कसौधन बृजेश प्रजापति विनोद प्रधान बजरंगी ,अर्जुन कसौधन, ध्रुव चंद कसौधन, संतोष मद्धेशिया ,प्रकाश मद्धेशिया, डिंकल मद्धेशिया, श्याम कसौधन,माधव प्रसाद कांदू, गौरव गुप्ता, विनोद कुमार, राजाराम कसौधन, सूर्य नरायन गुप्ता, परमात्माा प्रसाद, पवन कुमार कसौधन अध्यक्ष महराजगंज,विकास कसौधन, सचिन कसौधन,आकाश कसौधन,विमल कुमार, माता प्रसाद कसौधन, संतोष कुमार, गोपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
×