शौचालय में फर्जीवाड़ा के आरोपी सेक्रेटरी गिरफ्तार
बस्ती :– स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय के निर्माण के नाम पर लाखों रुपये की फ़र्ज़ी तरीके से निकालने के आरोपी और निलंबित चल रहे ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी हेमराज मीना के निर्देश पर हरैया थानाध्यक्ष सर्वेश रॉय के नेतृत्व में पुलिस ने अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।अनिल सिंह के विरुद्ध हर्रैया थाने में आईपीसी की धारा 419,420,406 और 409 के तहत मुकदमा पंजीकृत था।
ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल सिंह द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 हर्रैया विकास खंड के केशवापुर, बांसगांव,भानपुरएवं मझगांव गांव में तैनाती के दौरान स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय के नाम पर 65 लाख 59 हज़ार रुपये के शासकीय धन की निकासी कर लिया गया था।स्थलीय सत्यापन व जांच में फ़र्ज़ी वाड़ा और धन निकासी के आरोप प्रमाणित हुए। जिला प्रशासन के निर्देश पर हर्रैया थाने में गबन और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था।आरोपी अनिल सिंह ने अपने और ,ग्राम प्रधान अपने चालक राम प्रकाश यादव व अन्य सहयोगियों के खाते में धन राशि स्थानांतरित की थी ।